Get App

Indian Overseas Bank के शेयरों में जमकर खरीदारी, मजबूत तिमाही नतीजों के बाद 6% भागा स्टॉक

Indian Overseas Bank ने वित्तीय वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना 21 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की। बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट Q3FY25 में 875.27 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 724.14 करोड़ रुपये का था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 2:46 PM
Indian Overseas Bank के शेयरों में जमकर खरीदारी, मजबूत तिमाही नतीजों के बाद 6% भागा स्टॉक
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयरों में आज 20 जनवरी को करीब 6 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई।

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयरों में आज 20 जनवरी को करीब 6 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ 53.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, बैंक ने FY25 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है।

स्टॉक का 52-वीक हाई 83.80 रुपये और 52-वीक लो 43.42 रुपये है। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 21 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Indian Overseas Bank का नेट प्रॉफिट 21% बढ़ा

इंडियन ओवरसीज बैंक ने वित्तीय वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना 21 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की। बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट Q3FY25 में 875.27 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 724.14 करोड़ रुपये का था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें