इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयरों में आज 20 जनवरी को करीब 6 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ 53.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, बैंक ने FY25 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है।
