दुनिया भर के 70,000 से ज्यादा इंवेस्टर्स वॉरेन बफे के वार्षिक बर्कशायर हैथवे मीटिंग में शामिल होते हैं। इस बार एक भारतीय इंवेस्टर राजीव अग्रवाल ने भारत के भविष्य पर बफे की राय जानी। राजीव अमेरिका से भारतीय शेयरों में निवेश करने वाली फंड DoorDarshi India Fund के फंड मैनेजर और मैनेजिंग पार्टनर हैं। उन्होंने मनीकंट्रोल के साथ एक इंटरव्यू में बर्कशायर मीटिंग का अनुभव शेयर किया।