Get App

आखिर कब होगा मार्केट में इस गिरावट का सूर्यास्त? 14 महीनों बाद बाजार पूंजीकरण 3.99 लाख करोड़ डॉलर पर आया

इस साल दुनिया के बड़े बाजारों में सबसे अच्छा प्रदर्शन अमेरिकी स्टॉक मार्केट का रहा है। अमेरिकी स्टॉक मार्केट का बाजार पूंजीकरण 3 फीसदी चढ़ा है। चीन और जापान के स्टॉक मार्केट का बाजार पूंजीकरण भी 2 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 11:34 AM
आखिर कब होगा मार्केट में इस गिरावट का सूर्यास्त? 14 महीनों बाद बाजार पूंजीकरण 3.99 लाख करोड़ डॉलर पर आया
इस साल हांगकांग, कनाडा, यूके और फ्रांस के स्टॉक मार्केट्स का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।

इंडियन स्टॉक मार्केट में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले साल सितंबर के अंत से जारी गिरावट की वजह से स्टॉक मार्केट का बाजार पूंजीकरण 4 लाख करोड़ डॉलर से नीचे आ गया है। बीते 14 महीनों में पहली बार इंडियन मार्केट का बाजार पूंजीकरण इतना कम हुआ है। 2025 में इंडिया दुनिया में सबसे खराब प्रदर्शन वाला मार्केट बन गया है। दुनिया के इस पांचवें सबसे बड़े स्टॉक मार्केट का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस साल 18 फीसदी से ज्यादा गिरा है। जिम्बाब्वे का स्टॉक मार्केट खराब प्रदर्शन के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। आइसलैंड तीसरे नंबर पर है। ब्लूमबर्ग के डेटा से यह जानकारी मिली है।

बाजार पूंजीकरण 4 लाख करोड़ डॉलर से नीचे आया

अब इंडियन स्टॉक मार्केट का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) गिरकर 3.99 लाख करोड़ डॉलर रह गया है। यह 4 दिसंबर, 2023 के बाद सबसे कम बाजार पूंजीकरण है। पिछले साल इंडियन स्टॉक मार्केट का बाजार पूंजीकरण 5.14 लाख करोड़ रुपये के पीक पर पहुंच गया था। तब से मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ रुपये घट गया है। इस साल डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी गिरावट आई है। डेढ महीने में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 1.5 फीसदी गिरा है। इस तरह एशिया में रुपया सबसे खराब प्रदर्शन के मामले में दूसरे नंबर पर है। रुपये से ज्यादा खराब प्रदर्शन इंडोनेशियाई रुपिया का है।

बड़े बाजारों में यूएस मार्केट्स का शानदार प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें