इंडियन स्टॉक मार्केट में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले साल सितंबर के अंत से जारी गिरावट की वजह से स्टॉक मार्केट का बाजार पूंजीकरण 4 लाख करोड़ डॉलर से नीचे आ गया है। बीते 14 महीनों में पहली बार इंडियन मार्केट का बाजार पूंजीकरण इतना कम हुआ है। 2025 में इंडिया दुनिया में सबसे खराब प्रदर्शन वाला मार्केट बन गया है। दुनिया के इस पांचवें सबसे बड़े स्टॉक मार्केट का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस साल 18 फीसदी से ज्यादा गिरा है। जिम्बाब्वे का स्टॉक मार्केट खराब प्रदर्शन के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। आइसलैंड तीसरे नंबर पर है। ब्लूमबर्ग के डेटा से यह जानकारी मिली है।