InterGlobe Aviation Shares: इंडिगो एयरलाइन चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन के शेयरों में आज 24 फरवरी को लगातार छठवें दिन उड़ान जारी रही। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयरों का भाव 7 फीसदी तक उछलकर 4,543 रुपये पर पहुंच गया। इस बीच ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने कहा है कि यह स्टॉक अगले तीन महीने यानी करीब 90 दिनों के लिए काफी पॉटजिटिव दिख रहा है। सिटी ने इस स्टॉक को अपने 90-दिनों की पॉजिटिव कैटेलिस्ट सूची में डाल दिया है। साथ ही उसने इस स्टॉक पर अपनी "buy" की रेटिंग दोहराई है और इसके टारगेट प्राइस को 5100 रुपये से बढ़ाकर 5200 रुपये कर दिया है।
