Indigo Paints Share Price: दिग्गज पेंट कंपनी इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) के शेयर बिकवाली के चलते आज 9 नवंबर को रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए। इसके शेयर बीएसई पर आज इंट्रा-डे में 1343 रुपये के भाव पर फिसल गए थे। यह गिरावट एक ब्लॉक डील के चलते हुई है जिसमें कुल इक्विटी के 4 फीसदी का लेन-देन हुआ।
