Get App

Indigo Paints Share Price: ब्लॉक डील के चलते रिकॉर्ड निचले स्तर पर शेयर, इश्यू प्राइस से भी नीचे आया भाव

Indigo Paints Share Price: दिग्गज पेंट कंपनी इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) के शेयर बिकवाली के चलते आज 9 नवंबर को रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 09, 2022 पर 2:21 PM
Indigo Paints Share Price: ब्लॉक डील के चलते रिकॉर्ड निचले स्तर पर शेयर, इश्यू प्राइस से भी नीचे आया भाव
Indigo Paints के शेयर पिछले साल 3 फरवरी 2021 को 3348 रुपये के भाव पर थे यानी कि इस हाई से अब तक तक यह करीब 60 फीसदी टूट चुका है।

Indigo Paints Share Price: दिग्गज पेंट कंपनी इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) के शेयर बिकवाली के चलते आज 9 नवंबर को रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गए। इसके शेयर बीएसई पर आज इंट्रा-डे में 1343 रुपये के भाव पर फिसल गए थे। यह गिरावट एक ब्लॉक डील के चलते हुई है जिसमें कुल इक्विटी के 4 फीसदी का लेन-देन हुआ।

बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक बाजार खुलते समय 09:15 बजे करीब 18 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ जो कंपनी की कुल इक्विटी का 3.97 फीसदी है। वहीं एनएसई पर 10:11 बजे तक 10.5 लाख शेयरों यानी 2.2 फीसदी इक्विटी के लेन-देन हुआ। हालांकि बॉयर्स और सेलर्स का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

Binance-FTX deal से सहमे निवेशक, BitCoin दो साल के निचले स्तर पर, समझें पूरा मामला

Sequoia Capital बेचने वाली थी आज हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें