जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज ( Gemstone Equity Research & Advisory Services) के मिलन वैष्णव (Milan Vaishnav) का कहना है कि इंडिगो ने 3,000 रुपये के स्तर को पार करके एक ब्रेकआउट पैटर्न बनाया है। यह रैली आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है। लेकिन, टाटा मोटर्स के चार्ट की वर्तमान संरचना से पता चलता है कि शेयर ऊपर जाने से पहले कुछ समय के लिए कंसोलीडेट हो सकता है।
