Get App

इंडिगो की रैली रहेगी जारी लेकिन आगे टाटा मोटर्स में देखने को मिलेगा कुछ कंसोलीडेशन : मिलन वैष्णव

बाजार की चाल पर बात करते हुए उन्होंने मिलन ने कहा कि वे निफ्टी को एक अलग नजरिए से देखेंगे। टेक्निकल नजरिए से देखें तो इंडेक्स ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में 21,800-21,850 के मौजूदा स्तर को टेस्ट किया। अब, हाल ही में 22,124 की ऊंचाई को छूने के बाद यह उसी स्तर पर बना हुआ है जिस पर यह दिसंबर के आखिरी हफ्ते में था। पिछले कई हफ्तों से निफ्टी 21,100-21,900 की ट्रेडिंग रेंज में है और इसके इसी रेंज में बने रहने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 1:53 PM
इंडिगो की रैली रहेगी जारी लेकिन आगे टाटा मोटर्स में देखने को मिलेगा कुछ कंसोलीडेशन : मिलन वैष्णव
मिलन की राय है कि टाटा मोटर्स लगातार मजबूत तेजी के दौर में है, 900 रुपये के हालिया हाई से ऊपर कोई भी कदम इसे और ऊपर ले जा सकता है। चार्ट की वर्तमान संरचना से पता चलता है कि स्टॉक नई तेजी पकड़ने से पहले कुछ समय के लिए कंसोलीडेट हो सकता है

जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज ( Gemstone Equity Research & Advisory Services) के मिलन वैष्णव (Milan Vaishnav) का कहना है कि इंडिगो ने 3,000 रुपये के स्तर को पार करके एक ब्रेकआउट पैटर्न बनाया है। यह रैली आने वाले दिनों में भी जारी रह सकती है। लेकिन, टाटा मोटर्स के चार्ट की वर्तमान संरचना से पता चलता है कि शेयर ऊपर जाने से पहले कुछ समय के लिए कंसोलीडेट हो सकता है।

अगल-अलग सेक्टोरल इंडेक्सों पर बात करते हुए मिलन ने कहा कि निफ्टी सीपीएसई इंडेक्स ओवरबॉट है लेकिन यह एक मजबूत अपट्रेंड में है। तेल और गैस सेक्टर भी एक मजबूत अपट्रेंड में है। पूंजी बाजार में लगभग दो दशक का अनुभव रखने वाले मिलन का कहना है कि "चार्ट पर किसी भी संभावित उलटफेर के कोई संकेत नहीं होने के कारण, यह निष्कर्ष निकालना सही होगा कि तेल और गैस सेक्टर में चार्ट पर रुक-रुक कर कंसोलीडेशन के साथ यह तेजी जारी रह सकती है।

बाजार की चाल पर बात करते हुए उन्होंने मिलन ने कहा कि वे निफ्टी को एक अलग नजरिए से देखेंगे। टेक्निकल नजरिए से देखें तो इंडेक्स ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में 21,800-21,850 के मौजूदा स्तर को टेस्ट किया। अब, हाल ही में 22,124 की ऊंचाई को छूने के बाद यह उसी स्तर पर बना हुआ है जिस पर यह दिसंबर के आखिरी हफ्ते में था।

पिछले कई हफ्तों से निफ्टी 21,100-21,900 की ट्रेडिंग रेंज में है और इसके इसी रेंज में बने रहने की संभावना है। इस बातचीत में मिलन ने कहा कि उनको दो चीजें दिख रही हैं - आम चुनाव तक निफ्टी में मौजूदा स्तर से 10 फीसदी की बढ़ोतरी की बहुत कम या लगभग कोई संभावना नहीं है; और दूसरी बात यह है कि यहां से आने वाली कोई भी तेजी भी आएगी जब निफ्टी 22,000 के स्तर को पार करने और उससे ऊपर टिके रहने में कामयाब होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें