Get App

Indus Towers के शेयरहोल्डर्स को मिलेगा तगड़ा डिविडेंड, अगर Voda Idea ने पूरा किया यह काम

Indus Towers Dividend: शेयर मार्केट में शेयरों की तेजी के अलावा डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा कमाई होती है। टावर कंपनी इंडस टावर्स के शेयरहोल्डर्स को अब तगड़ा डिविडेंड मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी अपने पास मौजूद अधिक नगदी शेयरहोल्डर्स को देने की योजना बना रही है। हालांकि यह तभी होगा, जब वोडा आइडिया यह काम करेगी

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 06, 2024 पर 5:28 PM
Indus Towers के शेयरहोल्डर्स को मिलेगा तगड़ा डिविडेंड, अगर Voda Idea ने पूरा किया यह काम
Indus Towers को कवर करने वाले 23 एनालिस्ट्स में से 12 ने इसे खरीदारी की रेटिंग, 5 ने होल्ड और 6 ने सेल रेटिंग दी है।

Indus Towers Dividend: टावर कंपनी इंडस टावर्स के शेयरहोल्डर्स को तगड़ा डिविडेंड मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी अपने पास मौजूद अधिक नगदी शेयरहोल्डर्स को देने की योजना बना रही है। हालांकि कंपनी का कहना है कि यह काम वोडाफोन आइडिया से बकाया मिलने के बाद होगा। ऐसा नहीं है कि इंडस टावर्स पर कोई बकाया नहीं है लेकिन कंपनी का कहना है कि उसे अपनी कर्ज की स्थिति से फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है तो वह एक्स्ट्रा कैश से बकाए निपटाने की बजाय इसे शेयरहोल्डर्स को देने की योजना बना रही है।

कब तक Voda Idea चुका सकती है बकाया?

इंडस टावर्स को उम्मीद है कि वोडा आइडिया अपना पूरा 3500 करोड़ रुपये का पिछला पूरा बकाया इस वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही यानी मार्च 2025 तिमाही तक चुका सकती है। इंडस टावर्स का मानना है कि खराब से खराब स्थिति में भी वोडा आइडिया इस बकाए को अगले वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत तक चुका सकती है। जेपी मॉर्गन के नोट के मुताबिक इससे वित्त वर्ष 2025 में डिविडेंड के ऐलान की संभावना बढ़ सकती है।

Indus Towers के शेयरहोल्डर्स को कितना मिलेगा डिविडेंड?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें