Get App

इस शेयर का 47% बढ़ गया टारगेट प्राइस, ब्रोकरेज ने कहा- 'इन 3 कारणों से ऊपर जा सकता है स्टॉक'

Indus Towers Shares: इंडस टावर्स के शेयर आज 11 सितंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान 2 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) की एक रिपोर्ट के बाद आई है। JP मॉर्गन ने न सिर्फ इंडस टावर्स के शेयर की रेटिंग बढ़ाई है, बल्कि इसके टारगेट प्राइस में भी 47% की बढ़ोतरी की है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 7:42 PM
इस शेयर का 47% बढ़ गया टारगेट प्राइस, ब्रोकरेज ने कहा- 'इन 3 कारणों से ऊपर जा सकता है स्टॉक'
Indus Towers Shares: JP मॉर्गन को इंडस टावर्स का वैल्यूएशन भारती एयरटेल से अधिक आकर्षक लग रहा है

Indus Towers Shares: इंडस टावर्स के शेयर आज 11 सितंबर को शुरुआती कारोबार के दौरान 2 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) की एक रिपोर्ट के बाद आई है। JP मॉर्गन ने न सिर्फ इंडस टावर्स के शेयर की रेटिंग बढ़ाई है, बल्कि इसके टारगेट प्राइस में भी 47% की बढ़ोतरी की है। ब्रोकरेज ने इंडस टावर्स की रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'ओवरवेट' किया है और इसके टारगेट प्राइस को 340 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया। यह इसके पिछले बंद भाव से करीब 17% तेजी का संकेत देता है।

दोपहर 1.50 बजे के करीब, इंडस टावर्स के शेयर एनएसई पर 2.08 फीसदी की तेजी के साथ 434.25 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अबतक इंडस टावर्स के शेयरों में करीब 114 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 125.58 फीसदी का रिटर्न दिया है।

JP मॉर्गन ने अपनी रिपोर्ट में इंडस टावर्स के रेटिंग को बढ़ाए जाने के पीछे 3 मुख्य कारण बताए-

1. वोडाफोन आइडिया से बेहतर संभावनाएं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें