Get App

Indus Towers shares: इंडस टॉवर्स के शेयर 5% टूटे, अफ्रीकी बाजार में उतरेगी कंपनी, ब्रोकरेज ने बढ़ाए टारगेट प्राइस

Indus Towers shares: टेलीकॉम टावर कंपनी इंडस टावर्स के शेयरों में आज 3 सितंबर को तेज गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक टूटकर 312.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब कंपनी के बोर्ड ने इसे अफ्रीकी बाजारों में उतरने की मंजूरी दे दी है। यह कंपनी का पहला अंतरराष्ट्रीय विस्तार होगा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 11:00 AM
Indus Towers shares: इंडस टॉवर्स के शेयर 5% टूटे, अफ्रीकी बाजार में उतरेगी कंपनी, ब्रोकरेज ने बढ़ाए टारगेट प्राइस
Indus Towers shares: सिटी (Citi) ने इंडस टावर्स के शेयर पर अपनी Buy की रेटिंग बरकरार रखी है

Indus Towers shares: टेलीकॉम टावर कंपनी इंडस टावर्स के शेयरों में आज 3 सितंबर को तेज गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक टूटकर 312.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह गिरावट ऐसे समय में आई जब कंपनी के बोर्ड ने इसे अफ्रीकी बाजारों में उतरने की मंजूरी दे दी है। यह कंपनी का पहला अंतरराष्ट्रीय विस्तार होगा।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजे एक बयान में बताया कि उसे बोर्ड से अफ्रीकी बाजारों में प्रवेश करने की मंजूरी मिल गई है। वह नाइजीरिया, युगांडा और जाम्बिया से शुरुआत करेगी। इंडस टावर्स का मानना है कि इन बाजारों में रेवेन्यू डायवर्सिफिकेशन, कारोबारी विस्तार और लॉन्ग-टर्म वैल्यू क्रिएशन की बड़ी संभावनाएं हैं।

बयान में कहा गया है, “इंडस टावर्स अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति और भारती एयरटेल के साथ लंबे समय से चले आ रहे साझेदारी का लाभ उठाकर इन क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धी उपस्थिति बनाएगी। इसके साथ ही कंपनी अपनी ग्रोथ रणनीति के तहत, दूसरे अफ्रीकी बाजारों में भी अवसर तलाशेगी, जहां एयरटेल पहले से मौजूद है।”

ब्रोकरेज हाउसों का नजरिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें