Get App

इंडसइंड बैंक के पूर्व CFO ने सरकार से चेयरमैन को हटाने की मांग की, अकाउंटिंग खामियों को छिपाने का आरोप लगाया

IndusInd Bank controversy: इंडसइंड बैंक के पूर्व CFO गोबिंद जैन ने चेयरमैन सुनील मेहता पर अकाउंटिंग गड़बड़ियां छिपाने का आरोप लगाया है और PMO से उन्हें हटाने की मांग की है। जैन के आरोपों पर बैंक के जवाब के साथ जानिए पूरा मामला।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 10:53 PM
इंडसइंड बैंक के पूर्व CFO ने सरकार से चेयरमैन को हटाने की मांग की, अकाउंटिंग खामियों को छिपाने का आरोप लगाया
इंडसइंड बैंक के पूर्व CFO गोबिंद जैन का आरोप उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है।

इंडसइंड बैंक हाल ही में नए विवादों में फंस गया है। इसके पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) गोबिंद जैन ने बैंक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इंडसइंड बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता पर बैंक में अकाउंटिंग अनियमितताओं को छिपाने का आरोप लगाया। जैन ने केंद्र सरकार से चेयरमैन को हटाने की मांग भी की है। वहीं, इंडसइंड बैंक ने हालांकि इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है।

गोबिंद जैन ने PMO को लिखा पत्र

गोबिंद जैन के आरोपों के बारे में सबसे पहले इकोनॉमिक टाइम्स ने रिपोर्ट की थी। ये आरोप इंडसइंड बैंक द्वारा अपने डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में लापरवाहियों को स्वीकार करने के कुछ महीनों बाद सामने आए हैं।

CNBC-TV18 से बातचीत में गोबिंद जैन ने कहा कि उन्होंने मजबूरन पिछले महीने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने दावा किया कि इंडसइंड बैंक उनके खिलाफ 'झूठा मामला' बनाने की कोशिश कर रहा है और जांच एजेंसियों के पास शिकायत दर्ज करने की कोशिश कर रहा है। अपने पत्र में उन्होंने केंद्र से अनुरोध किया कि चेयरमैन सुनील मेहता को निलंबित किया जाए और बैंक के मामलों की जांच कराई जाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें