इंडसइंड बैंक के स्टॉक का प्रदर्शन बीते 6 महीनों में कमजोर रहा है। इसके कई कारण हैं। बैंक के एसेट क्वालिटी को लेकर चिंता बढ़ी थी। मार्जिन में कमी देखने को मिली थी। सबसे अहम यह कि बैंक के टॉप मैनेजमेंट को लेकर अनिश्चितता की स्थिति थी। यह 10 मार्च से पहले की बात है। 10 मार्च को नए खुलासे के बाद तो इंडसइंड के बड़े संकट में फंसने की आशंका जताई जा रही है। 11 मार्च को इसके शेयरों में जिस तरह से गिरावट आई, उससे लगता है कि इंडसइंड पर निवेशकों के भरोसे को बड़ा झटका लगा है।