Get App

एक दिन में ₹18000 करोड़ स्वाहा! IndusInd Bank के प्रमोटर बोले- "घबराएं नहीं, जरूरत पड़ी तो और पूंजी लगाने को तैयार"

IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के प्रमोटर अशोक हिंदुजा ने निवेशकों का भरोसा दिलाया है कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और अगर किसी भी प्रकार की पूंजी की जरूरत पड़ती है तो उसे पूरी सहायता दी जाएगी। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बैंक ने अपने डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में कुछ अनियमितताओं का खुलासा किया है, जिसके बाद आज इसके शेयर 27 पर्सेंट तक क्रैश हो गए

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 5:28 PM
एक दिन में ₹18000 करोड़ स्वाहा! IndusInd Bank के प्रमोटर बोले- "घबराएं नहीं, जरूरत पड़ी तो और पूंजी लगाने को तैयार"
IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 27% गिरकर 649 रुपये के अपने नए 52-वीक लो पर आ गए

IndusInd Bank Shares: इंडसइंड बैंक के प्रमोटर अशोक हिंदुजा ने निवेशकों का भरोसा दिलाया है कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और अगर किसी भी प्रकार की पूंजी की जरूरत पड़ती है तो उसे पूरी सहायता दी जाएगी। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बैंक ने अपने डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में कुछ अनियमितताओं का खुलासा किया है, जिसके बाद आज इसके शेयर 27 पर्सेंट तक क्रैश हो गए। इसके चलते इसकी मार्केट वैल्यू एक झटके में 18,000 करोड़ रुपये कम हो गई।

अशोक हिंदुजा ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 से एक बातचीत में कहा, "शेयरधारकों को घबराने की जरूरत नहीं है। यह सामान्य समस्याएं हैं, जिन्हें बैंक का मैनेजमेंट संभाल लेगा। हमें समझ में आता है कि निवेशक यह जानना चाहते हैं कि उन्हें पहले क्यों नहीं बताया गया। बैंकिंग का आधार भरोसा और ईमानदारी है, और हम इस सिद्धांत पर अडिग हैं।"

बैंक को मिलेगा पूरा सपोर्ट

हिंदुजा ने साफ किया कि प्रमोटर ग्रुप को बैंक के बोर्ड और मैनेजमेंट पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, "IndusInd Bank पिछले 30 सालों में कई चुनौतियों से गुजरा है और हर बार उसने खुद को साबित किया है। यह समस्या भी जल्द हल हो जाएगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें