Get App

IndusInd Bank के शेयरों में 5% तक की रैली, Hinduja Group के हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर उछला शेयर

इंट्राडे में यह स्टॉक एक समय पर 5 फीसदी चढ़कर 1,131 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। दरअसल, हिंदुजा ग्रुप 10,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ बैंक में अपनी हिस्सेदारी 16.51 फीसदी से बढ़ाकर 26 प्रतिशत करने की तैयारी में है। इस खबर के बाद शेयरों में आज रैली देखने को मिली।

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Feb 03, 2023 पर 4:31 PM
IndusInd Bank के शेयरों में 5% तक की रैली, Hinduja Group के हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर उछला शेयर
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में आज 2.80 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

IndusInd Bank Share Price : प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में आज 2.80 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और यह 1,106.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में यह स्टॉक एक समय पर 5 फीसदी चढ़कर 1,131 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। दरअसल, इंडसइंड बैंक में हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का ऐलान किया है, जिसके चलते इसके शेयरों में आज रैली आई है। हिंदुजा ग्रुप 10,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ बैंक में अपनी हिस्सेदारी 16.51 फीसदी से बढ़ाकर 26 प्रतिशत करने की तैयारी में है।

26 फीसदी तक बढ़ाई जाएगी हिस्सेदारी

हिंदुजा की मॉरीशस स्थित प्रमोटर एंटिटी को हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिली थी। नवंबर 2021 में, आरबीआई ने प्रमोटर्स को एक बैंक में 26 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी रखने की अनुमति दी थी। जिसके बाद यह पहली बार है जब इंडसइंड बैंक की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी होगी।

दिसंबर तिमाही में शानदार तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें