IndusInd Bank News: इंडसइंड बैंक के शेयरों पर आज कैपिटल मार्केट के शेयरों पर आज पॉजिटिव असर दिखा। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इंडसइंड बैंक के पूर्व सीएमडी सुमंत काठपलिया, पूर्व डिप्टी सीईओ अरुण खुराना, ट्रेजरी हेड सुशांत सोरव, ग्लोबल मार्केट्स हेड रोहन जथन्ना और कंज्यूमर बैंकिंग हेड अनिल मार्को राव को सिक्योरिटीज मार्केट में एंट्री पर रोक लगा दिया है। इसके चलते शेयर आज बीएसई पर इंट्रा-डे में 2.72 फीसदी उछलकर 826.60 रुपये पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज यह 2.41 फीसदी के उछाल के साथ 824.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
