Get App

IndusInd Bank Shares: सेबी की कार्रवाई पर चहके निवेशक, उछल गए इंडसइंड बैंक के शेयर

IndusInd Bank News: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी की कार्रवाई का आज प्राइवेट सेक्टर लेंडर इंडसइंड बैंक के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। सेबी ने बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ सुमंत कठपालिया समेत पांच को सिक्योरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। इसके चलते इंडसइंड बैंक के शेयर आज डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 29, 2025 पर 4:07 PM
IndusInd Bank Shares: सेबी की कार्रवाई पर चहके निवेशक, उछल गए इंडसइंड बैंक के शेयर
IndusInd Bank News: इंडसइंड बैंक के शेयरों पर आज कैपिटल मार्केट के शेयरों पर आज पॉजिटिव असर दिखा।

IndusInd Bank News: इंडसइंड बैंक के शेयरों पर आज कैपिटल मार्केट के शेयरों पर आज पॉजिटिव असर दिखा। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने इंडसइंड बैंक के पूर्व सीएमडी सुमंत काठपलिया, पूर्व डिप्टी सीईओ अरुण खुराना, ट्रेजरी हेड सुशांत सोरव, ग्लोबल मार्केट्स हेड रोहन जथन्ना और कंज्यूमर बैंकिंग हेड अनिल मार्को राव को सिक्योरिटीज मार्केट में एंट्री पर रोक लगा दिया है। इसके चलते शेयर आज बीएसई पर इंट्रा-डे में 2.72 फीसदी उछलकर 826.60 रुपये पर पहुंच गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज यह 2.41 फीसदी के उछाल के साथ 824.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

IndusInd Bank से जुड़े मामले में SEBI ने क्यों की कार्रवाई?

सेबी के अंतरिम आदेश के मुताबिक जिन लोगों को सिक्योरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित किया गया है, उनके पास अनपब्लिश्ड प्राइस सेंसेटिव इंफॉर्मेशन (UPSI) थी। ये ऐसी जानकारी होती है, जिनका शेयरों की चाल पर बड़ा असर दिखने के आसार होते हैं। सेबी के आदेश के मुताबिक इन लोगों ने ऐसे समय में ट्रेडिंग की, जब उनके पास बैंक से जुड़ी ऐसी जानकारियां थी जो अभी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं थी और इसका बैंक के शेयरों पर अच्छा-खासा असर दिख सकता था। सेबी की जांच में सामने आया कि बैंक ने डेरिवेटिव अकाउंटिंग से जुड़ी खामियों के बारे में 15 महीने तक छिपाए रखा। इसकी जानकारी

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें