IndusInd Bank shares : संकटग्रस्त प्राइवेट बैंक इंडसइंड बैंक के शेयरों में मंगलवार, 29 अप्रैल को बढ़त देखने को मिली है। बैंक के डिप्टी सीईओ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो की जांच में पाई गई गड़बड़ी के बाद डिप्टी सीईओ अरुण खुराना ने इस्तीफा दिया है। इस्तीफे की इस खबर के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।