Get App

IndusInd Bank stock price: इंडसइंड बैंक के शेयरों में इनवेस्ट करने जा रहे हैं? पहले ये बातें जान लीजिए

इंडसइंड बैंक के स्टॉक्स के बारे में दो बड़े ब्रोकरेज फर्मों ने रिपोर्ट दी है। दोनों ने स्टॉक के टारगेट प्राइस में कमी की है। इसकी वजह बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में लैप्सेज की खबर है। अभी यह नहीं पता है कि यह लैप्सेज कितना बड़ा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 13, 2025 पर 10:22 AM
IndusInd Bank stock price: इंडसइंड बैंक के शेयरों में इनवेस्ट करने जा रहे हैं? पहले ये बातें जान लीजिए
13 मार्च को शुरुआती ट्रेडिंग में इस स्टॉक में तेजी दिखी। 9:18 बजे यह स्टॉक 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 693 रुपये पर चल रहा था।

इंडसइंड बैंक के शेयर की कीमतें बड़ी गिरावट के बाद अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई हैं। 13 मार्च को शुरुआती ट्रेडिंग में इस स्टॉक में तेजी दिखी। 9:18 बजे यह स्टॉक 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 693 रुपये पर चल रहा था। अगर आप इस स्टॉक में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए की रिपोर्ट में बहुत कुछ है। सीएलएसए ने इस स्टॉक के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। लेकिन, उसने प्राइस टारगेट 1,300 रुपये से घटाकर 900 रुपये कर दिया है। इसका मतलब है कि यह स्टॉक करेंट लेवल से 31 फीसदी चढ़ सकता है।

11 मार्च की बड़ी गिरावट के बाद शेयरों में स्थिरता

CLSA ने IndusInd Bank पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बैंक के लिए पिछले कुछ दिन मुश्किल रहे हैं। पहले RBI ने बैंक के सीईओ सुमंत कठपालिया को सिर्फ एक साल का सेवा विस्तार (Extension) दिया। उसके बाद बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में लैप्सेज की खबर आई। इससे बैंक का नेटवर्थ करीब 1500 करोड़ रुपये घट जाने का अनुमान है। इस खबर के आते ही इनवेस्टर्स में घबराहट देखने को मिली। उन्हें इस स्टॉक में बड़ी गिरावट की चिंता सताने लगी। हालांकि, 11 मार्च को 27 फीसदी गिरने के बाद यह स्टॉक और गिरता नहीं दिखा है।

अगली 2-3 तिमाहियों में अस्थिरता रह सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें