Get App

IndusInd Bank Stocks: बीते एक साल में 14% टूटा है यह शेयर, क्या अभी निवेश करने पर होगी जोरदार कमाई?

IndusInd Bank के हेडलाइन एडवान्सेज में ग्रोथ की जगह 8.8 फीसदी गिरावट दिखी है। हालांकि, हालियां संकट को देखते हुए तिमाही दर तिमाही डेटा पर गौर करना होगा। इसमें 2.3 फीसदी की कमी (de-growth) रही है। इसकी बड़ी वजह माइक्रो-फाइनेंस पोर्टफोलियो (MFI) में गिरावट है

Market Deskअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 7:23 PM
IndusInd Bank Stocks: बीते एक साल में 14% टूटा है यह शेयर, क्या अभी निवेश करने पर होगी जोरदार कमाई?
इंडसइंड बैंक इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लॉस में आ गया। इसकी वजह MFI पोर्टफोलियो के लिए ज्यादा प्रोविजनिंग है।

इंडसइंड बैंक की एसेट क्वालिटी को लेकर बार-बार एक्सिडेंट का इतिहास रहा है। आखिरी मामला 2025 में अकाउंटिंग में अनियमितता का था। इसके चलते बैंक की सीनियर लीडरशिप को बाहर जाना पड़ा। अब बैंक की कमान राजीव आनंद के हाथ में है। वह नई टीम बना रहे हैं। माइक्रो-फाइनेंस की एसेट क्वालिटी को लेकर चुनौतियां कम हो रही हैं। सवाल है कि क्या लंबी अवधि के लिए इंडसइंड बैंक के शेयरों में निवेश करना ठीक रहेगा?

बैंक MFI पोर्टफोलियो में बरत रहा सावधानी 

IndusInd Bank के हेडलाइन एडवान्सेज में ग्रोथ की जगह 8.8 फीसदी गिरावट दिखी है। हालांकि, हालियां संकट को देखते हुए तिमाही दर तिमाही डेटा पर गौर करना होगा। इसमें 2.3 फीसदी की कमी (de-growth) रही है। इसकी बड़ी वजह माइक्रो-फाइनेंस पोर्टफोलियो (MFI) में गिरावट है। बैंक एमएफआई सेगमेंट को लेकर सावधानी बरत रहा है। उसने इनकम एसेसमेंट पर फोकस बढ़ाया है। वोटर आईडी के वेरिफिकेशन में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। रेगुलेटरी नॉर्म्स के मुकाबले ज्यादा अनुशासन बरता जा रहा है।

दूसरी छमाही में व्हीकल फाइनेंस में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें