लंबे इंतजार के बाद इंडसइंड को नया सीईओ मिलने जा रहा है। बैंक ने दिग्गज बैंकर राजीव आनंद को एमडी और सीईओ पद पर नियुक्ति का ऐलान कर दिया है। इससे इंडसइंड बैंक की लीडरशिप टीम को मजबूती मिलेगी। बैंक अब मुनाफा बढ़ाने, कॉस्ट और रिकवरी और 'वन इंडसइंड' एप्रोच पर फोकस बढ़ाएगा। बैंक के सामने अपने बिजनेस से अपने मुनाफा का बढ़ाने का बड़ा चैलेंज है। इसे अपने रिटर्न ऑन एसेट (आरओए) में भी इजाफा करना होगा। सवाल है कि क्या यह इंडसइंड बैंक के शेयरों में इनवेस्ट करने का समय है या अभी सावधानी बरतना सही रहेगा?