Get App

IndusInd Bank Stocks: क्या नए सीईओ की नियुक्ति से बैंक के शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी आएगी?

IndusInd Bank Stocks News: इंडसइंड बैंक ने सीईओ और एमडी पद पर दिग्गज बैंकर राजीव आनंद की नियुक्ति का ऐलान कर दिया है। इससे लंबे समय से चल रहा नए सीईओ का इंतजार खत्म हो गया है। लेकिन, अकाउंटिंग लैप्सेज के बाद जिस तरह से इंडसइंड बैंक की मुश्किल बढ़ी हैं, उनके उबरने में बैंक को समय लग सकता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 11:23 AM
IndusInd Bank Stocks: क्या नए सीईओ की नियुक्ति से बैंक के शेयरों में रॉकेट जैसी तेजी आएगी?
5 अगस्त को बैंक का शेयर अच्छी तेजी के साथ खुला। लेकिन, बाद में तेजी थोड़ी कम हो गई। 11 बजे शेयर की कीमत 1.49 फीसदी चढ़कर 816 रुपये चल रही थी।

लंबे इंतजार के बाद इंडसइंड को नया सीईओ मिलने जा रहा है। बैंक ने दिग्गज बैंकर राजीव आनंद को एमडी और सीईओ पद पर नियुक्ति का ऐलान कर दिया है। इससे इंडसइंड बैंक की लीडरशिप टीम को मजबूती मिलेगी। बैंक अब मुनाफा बढ़ाने, कॉस्ट और रिकवरी और 'वन इंडसइंड' एप्रोच पर फोकस बढ़ाएगा। बैंक के सामने अपने बिजनेस से अपने मुनाफा का बढ़ाने का बड़ा चैलेंज है। इसे अपने रिटर्न ऑन एसेट (आरओए) में भी इजाफा करना होगा। सवाल है कि क्या यह इंडसइंड बैंक के शेयरों में इनवेस्ट करने का समय है या अभी सावधानी बरतना सही रहेगा?

राजीव आनंद के पास बैंकिंग का व्यापक अनुभव

IndusInd Bank ने अकाउंटिंग मैं लैप्सेज के बाद से मुश्किल वक्त का सामना किया है। बैंक की टॉप लीडरशिप टीम को इस्तीफा देना पड़ा। ऐसे में प्राइवेट सेक्टर के एक दिग्गज बैंकर के बॉस पद पर नियुक्ति अच्छी खबर है। राजीव आनंद Axis Bank में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर थे। उन्होंने 2009 में फाउंडिंग मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में एक्सिस मैनेजमेंट को ज्वाइन किया था। बाद में उन्हें एक्सिस बैंक में रिटेल बैंकिंग का प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया। उसके बाद उन्हें एक्सिस बैंक के बोर्ड में शामिल किया गया। उन्हें होलसेल बैंकिंग का हेड बनाया गया।

साख को दोबारा हासिल करना आसान काम नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें