Get App

Infosys एक बार फिर कॉग्निजेंट को पछाड़ कर हासिल कर सकती है अपना खोया ताज

इंफोसिस को फाइनेंशियल सर्विसेस वर्टिकल से अच्छा सपोर्ट मिला है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि बड़े डील मिलने और अकाउंट एक्सपेशन और नए अकाउंट खुलने के चलते कंपनी के फाइनेंशियल सर्विसेस सेगमेंट की ग्रोथ में अच्छी मजबूती देखने को मिली है

Translated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 08, 2022 पर 1:35 PM
Infosys एक बार फिर कॉग्निजेंट को पछाड़ कर हासिल कर सकती है अपना खोया ताज
2 नवंबर को इंफोसिस का मार्केट कैप 78.98 अरब डॉलर था जबकि कॉग्निजेंट का मार्केट कैप 31.20 अरब डॉलर था

कॉग्निजेंट (Cognizant)ने 2012 में इंफोसिस (Infosys) को पछाड़ते हुए रेवेन्यू के हिसाब से दुनिया के दूसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेस कंपनी बनने का दर्जा हासिल कर लिया था। यह Nasdaq में लिस्टेड कंपनी कॉग्निजेंट के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी। गौरतलब है कि कॉग्निजेंट की स्थापना इंफोसिस के स्थापना से लगभग 1 दशक बाद हुई थी। ऐसे में किसी बड़ी और पहले से स्थापित कंपनी को पछाड़ना कॉग्निजेंट के लिए एक बड़ी बात थी। अब करीब 1 दशक बाद इंफोसिस फिर से कॉग्निजेंट पर अपनी बढ़त हासिल करने के करीब नजर आ रहा है।

कॉग्निजेंट के कमजोर प्रदर्शन से  दोनों कंपनियों के बीच के रेवेन्यू के अंतर हुआ कम

हाल के तिमाहियों में कॉग्निजेंट के कमजोर प्रदर्शन ने इंफोसिस को दोनों कंपनियों के बीच के रेवेन्यू के अंतर को भरने का अच्छा मौका दिया है। बताते चलें कि हाल के तिमाहियों में कॉग्निजेंट को प्रोजेक्ट एक्जीक्यूशन और दूसरे मोर्चो पर अपनी पीयर कंपनियों की तुलना में ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में कोरोना काल में आईटी सेवाओं की मांग में हुई अच्छी बढ़त के बावजूद कॉग्निजेंट पर दबाव देखने को मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें