Get App

Infosys का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

NIFTY में 24800, 24900 और 25000 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 24700, 24600 और 24500 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में आज 55400, 55500 और 55800 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55000, 54800 और 54500 के स्तर पर नजर आये

Sunil Guptaअपडेटेड May 13, 2025 पर 1:56 PM
Infosys का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई
Infosys पर Market Expert असित बरन पाती ने 1580 के स्ट्राइक वाली पुट में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल जोरदार गिरावट पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 320 अंकों की मंदी और सेंसेक्स में करीब 1224 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो आईआईएफएल फाइनेंस, बीईएल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, बैंक ऑफ इंडिया, बीएसई, बीएचईएल, केनरा बैंक, ग्रैन्यूल्स इंडिया और अदाणी टोटल गैस के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि यूपीएल, चंबल फर्टिलाइजर्स, इटरनल, इंफोसिस, एसआरएफ, ब्रिटानिया के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Market Expert असित बरन पाती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24800, 24900 और 25000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24700, 24600 और 24500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55400, 55500 और 55800 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55000, 54800 और 54500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें