Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल जोरदार गिरावट पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 320 अंकों की मंदी और सेंसेक्स में करीब 1224 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो आईआईएफएल फाइनेंस, बीईएल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, बैंक ऑफ इंडिया, बीएसई, बीएचईएल, केनरा बैंक, ग्रैन्यूल्स इंडिया और अदाणी टोटल गैस के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि यूपीएल, चंबल फर्टिलाइजर्स, इटरनल, इंफोसिस, एसआरएफ, ब्रिटानिया के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Market Expert असित बरन पाती ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-