Infosys Share Price: ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के पॉजिटिव रुझान पर आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर आज 1 फीसदी से अधिक उछल गए। ब्रोकरेज फर्म ने आईटी सेक्टर में इसे टॉप पिक के तौर पर चुना है। इसका शेयरों पर आज पॉजिटिव रुझान दिख रहा है। आज बीएसई पर यह 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 1560.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.53 फीसदी उछलकर 1583.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। इस महीने इंफोसिस के शेयर 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इसे कवर करने वाले 49 एनालिस्ट्स में से 35 ने खरीदारी, 12 ने होल्ड और 2 ने सेल रेटिंग दी है।