Get App

Infosys Share Price: नोमुरा के पॉजिटिव रुझान पर बढ़ी खरीदारी, इंफोसिस के लिए यह टारगेट प्राइस फिक्स

Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा का बुलिश रुझान बना हुआ है। इसके अलावा आईटी सेक्टर में यह ब्रोकरेज का टॉप पिक बना हुआ है। ब्रोकरेज फर्म के इस पॉजिटिव रुझान पर शेयर उछल गए। जानिए कि इंफोसिस को लेकर नोमुरा इतना बुलिश क्यों है और इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस क्या फिक्स किया है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 20, 2025 पर 3:56 PM
Infosys Share Price:  नोमुरा के पॉजिटिव रुझान पर बढ़ी खरीदारी, इंफोसिस के लिए यह टारगेट प्राइस फिक्स
Infosys Share Price: ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के पॉजिटिव रुझान पर आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर आज 1 फीसदी से अधिक उछल गए।

Infosys Share Price: ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के पॉजिटिव रुझान पर आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर आज 1 फीसदी से अधिक उछल गए। ब्रोकरेज फर्म ने आईटी सेक्टर में इसे टॉप पिक के तौर पर चुना है। इसका शेयरों पर आज पॉजिटिव रुझान दिख रहा है। आज बीएसई पर यह 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 1560.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.53 फीसदी उछलकर 1583.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। इस महीने इंफोसिस के शेयर 4 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इसे कवर करने वाले 49 एनालिस्ट्स में से 35 ने खरीदारी, 12 ने होल्ड और 2 ने सेल रेटिंग दी है।

Infosys पर Nomura क्यों है बुलिश?

इंफोसिस का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 में कॉन्स्टैंट करेंसी के टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ 0-3% रह सकती है जोकि वित्त वर्ष 2025 के अनुमान 4.5%-5% से काफी कम है। हालांकि मार्केट को 2%-4% की ग्रोथ का अनुमान है। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा 1.8 फीसदी बढ़ा जोकि वर्ष 1993 में लिस्ट होने के बाद से इंफोसिस के लिए दूसरी सबसे सुस्त ग्रोथ रही। हालांकि अब आगे की बात करें तो कंपनी के सीएफओ ने नोमुरा से मुलाकात में कहा कि प्रोजेक्ट मैक्सिमस के चलते मार्जिन बढ़ रहा है। यह प्रोजेक्ट एक और साल जारी रहेगा और इसका लक्ष्य मार्जिन बढ़ाने का है।

नोमुरा का कहना है कि इंफोसिस का जेनएआई प्रोजेक्ट्स और बेहतर हो रहा है और अब इससे रेवेन्यू को झटका लगने के आसार नहीं है। हाल ही में कंपनी के सीईओ सलिल पारेख ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा था कि कंपनी 200 जेनएआई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है जिसके लिए आठ में से छह एंप्लॉयीज को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का फोकस कैश फ्लो जेनेरेशन पर बना रहेगा। नोमुरा का कहना है कि इंफोसिस अभी वित्त वर्ष 2027 के फारवर्ड EPS के मुकाबले 21 गुना भाव पर ट्रेड कर रही है और यह इसकी टॉप पिक बनी हुई है। इन सब बातों को देखते हुए नोमुरा ने इसे 1720 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें