Infosys Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयरों में आज बिकवाली का काफी दबाव दिखा। गुरुवार को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे और यह मार्केट की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। इस पर आज इंफोसिस के शेयर 5 फीसदी से अधिक टूट गए। आज BSE पर यह 4.60 फीसदी की गिरावट के साथ 1878.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.05 फीसदी टूटकर 1870.00 रुपये के भाव तक आ गया था। सिर्फ यहीं नहीं, अमेरिका में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) पर इसका अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स भी 4 फीसदी टूट गया। हालांकि रिकवरी हुई और कारोबार के आखिरी में यह 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
