Stock Trend: पवन ऊर्जा बनाने वाली दिग्गज कंपनी आईनॉक्स विंड एनर्जी (Inox Wind Energy Limited-IWEL) के शेयरों ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर 28 अगस्त से छह हफ्ते में 100 फीसदी से अधिक उछल गए यानी कि निवेशकों के पैसे महज छह हफ्ते में दोगुना हो गए। इसके शेयर आज 1006.70 रुपये के भाव (Inox Wind Energy Share Price) पर बंद हुए हैं।
