Get App

Stock Trend: छह हफ्ते में ही दोगुना हो गई पूंजी, इस विंड टर्बाइन कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल

Stock Trend: पवन ऊर्जा बनाने वाली दिग्गज कंपनी आईनॉक्स विंड एनर्जी (Inox Wind Energy Limited-IWEL) के शेयरों ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 04, 2022 पर 6:55 PM
Stock Trend: छह हफ्ते में ही दोगुना हो गई पूंजी, इस विंड टर्बाइन कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल
आईनॉक्स विंड एनर्जी के शेयरों ने आज 1010 रुपये के भाव पर अपर सर्किट छू लिया था। यह अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। (Image- Pixabay)

Stock Trend: पवन ऊर्जा बनाने वाली दिग्गज कंपनी आईनॉक्स विंड एनर्जी (Inox Wind Energy Limited-IWEL) के शेयरों ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर 28 अगस्त से छह हफ्ते में 100 फीसदी से अधिक उछल गए यानी कि निवेशकों के पैसे महज छह हफ्ते में दोगुना हो गए। इसके शेयर आज 1006.70 रुपये के भाव (Inox Wind Energy Share Price) पर बंद हुए हैं।

यह कंपनी विंड एनर्जी बनाकर बिक्री करती है। इसके अलावा यह विंड टर्बाइन जेनेरेटर्स को भी बनाकर बेचती है। इसके अलावा कंपनी विंड एनर्जी से जुड़ी अन्य सर्विसेज भी मुहैया कराती है। इसका कारोबार देश के भीतर है फैला हुआ है। यह गुजरात फाइनेंस लिमिटेड की सब्सिडियरी है। इसमें आईनॉक्स लीजिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड की 52.93 फीसदी हिस्सेदारी है।

Multibagger Stock: महज 14 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति, एक्सपर्ट भी निवेश की दे रहे सलाह, ये है टारगेट

रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे भाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें