Inox Wind Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी आइनॉक्स विंड को टर्नकी बेसिस पर 550 MW विंड कैपेसिटी के एग्जीक्यूशन के लिए IGREL Renewables से लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) हासिल हुआ है। प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में आइनॉक्स विंड विंड टर्बाइन जनरेटर्स (WTGs) को सप्लाई, इंस्टॉल और उनकी कमीशनिंग करेगी। साथ ही कमीशनिंग के बाद मल्टी ईयर कॉम्प्रिहैंसिव ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस (O&M) सर्विसेज उपलब्ध कराएगी।