Insurance shares : हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों में गुरुवार, 21 अगस्त को तेजी देखने को मिल रही। मीडिया में रिपोर्ट्स के मुताबित लोगों द्वारा खरीदे गए हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस को वर्तमान में लागू 18 फीसदी जीएसटी से छूट मिल सकती है। इंश्योरेंस पर बने मंत्रियों के जीएसटी समूह ने प्रस्ताव रखा है कि हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम को कर से छूट दी जाए। इसका उद्देश्य बीमा उत्पादों को अधिक किफायती बनाना और भारत के कम बीमा पैठ वाले बाजार का विस्तार करना है।