हेल्थ इंश्योरेंस में GST पर राहत से बीमा शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। HDFC LIFE और ICICI प्रूडेंशियल करीब 1 फीसदी ऊपर हैं। इस खबर के चलते बाजार की नजर आज इंश्योरेंस कंपनियों पर है। हेल्थ और टर्म लाईफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी से जल्द राहत मुमकिन है। सूत्रों के मुताबिक जीएसटी पैनल ने सीनियर सिटिजन्स को पूरी तरह से जबकि आम लोगों के लिए 5 लाख तक के हेल्थ कवर और टर्म लाईफ इंश्योरेंश के प्रीमीयम पर से भी जीएसटी हटाने की सिफारिश की है। पैनल ने इसके अलावा बच्चों की एक्सरसाईज़ बुक, पैकेज्ड वाटर, और साईकिल पर जीएसटी घटाने साथ ही महंगे जूते और घड़ियों पर जीएसटी बढ़ाने की भी सिफारिश की है। अगले महीने होने वाली जीएसटी कौंसिल की बैठक में पैनल की सिफारिशों पर अंतिम फैसला होगा।
