InterGlobe Aviation Share Price: दिग्गज विमानन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) ने एनसीएलटी में दिवाला याचिका दायर कर दी है। इसके चलते बाकी एविएशन कंपनियों के सामने मार्केट शेयर बढ़ाने का मौका खुल गया है। इसका असर सस्ती हवाई सेवाएं मुहैया कराने वाली इंडिगो (Indigo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन (InterGlobe Aviation) के शेयर आज 8 फीसदी उछलकर 2235.95 रुपये (Indigo Share Price) पर पहुंच गए। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते थोड़ा नरम हुआ लेकिन दिन के आखिरी में यह 4.52 फीसदी के उछाल के साथ 2163.90 रुपये पर बंद हुआ है।