Get App

Investent Idea : देश के तीन दिग्गज फंड मैनेजर्स से जानें, बाजार में कहां लगाए दांव, किससे रहें दूर

Investment guide : नीलेश शाह का कहना है कि चांदी को लेकर उनका अभी भी पॉजिटिव नजरिया है। सिल्वर की इंडस्ट्रियल डिमांड मजबूत बनी हुई है। पोर्टफोलियो में सोने और चांदी का भी हिस्सा होना चाहिए। FIIs का मानना है कि कंपनियों के वैल्युएशन महंगे हैं। FIIs डर का माहौल पैदा करना चाहते हैं। वहीं, DIIs का भारतीय शेयर मार्केट पर भरोसा बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 2:26 PM
Investent Idea : देश के तीन दिग्गज फंड मैनेजर्स से जानें, बाजार में कहां लगाए दांव, किससे रहें दूर
एस नरेन का कहना है कि पिछले साल निवेशकों में काफी उत्साह था। इस साल निवेशक कम रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं। इक्विटी में रिस्क कम हुआ है। सोने और चांदी में लोग ज्यादा रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं

Investent Ideas :अगर आप सोच रहे है कि कहां निवेश करना है, सोना-चांदी या फिर इक्विट में तो देश के तीन दिग्गज फंड मैनेजर कोटक AMC के MD नीलेश शाह, ICICI pru AMC के ED & CIO एस नरेन और 3P इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के CIO प्रशांत जैन के साथ सीएनबीसी -आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल की खास बातचीत की। कहां दाव लगना है, किससे दूर रहना है, बाजार में कितने रिटर्न की उम्मीद रखें इन सब मुद्दों पर बात करते हुए इन्होंने अपनी राय रखी।

कोटक AMC के एमडी नीलेश शाह की राय

नीलेश शाह का कहना है कि चांदी को लेकर उनका अभी भी पॉजिटिव नजरिया है। सिल्वर की इंडस्ट्रियल डिमांड मजबूत बनी हुई है। पोर्टफोलियो में सोने और चांदी का भी हिस्सा होना चाहिए। FIIs का मानना है कि कंपनियों के वैल्युएशन महंगे हैं। FIIs डर का माहौल पैदा करना चाहते हैं। वहीं, DIIs का भारतीय शेयर मार्केट पर भरोसा बना हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने वैज्ञानिकों और उनके काम की सराहना करनी होगी। भारतीय इनोवेटर की सराहना करना जरूरी है। GST कट का असर तभी दिखेगा जब हम स्वदेशी अपनाएंगे। सरकार कंजम्प्शन बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। इसके चलते आगे कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी सेगमेंट आउटपरफॉर्म कर सकता है। 20 के PE को बरकरार रखने की कोशिश होनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें