Investent Ideas :अगर आप सोच रहे है कि कहां निवेश करना है, सोना-चांदी या फिर इक्विट में तो देश के तीन दिग्गज फंड मैनेजर कोटक AMC के MD नीलेश शाह, ICICI pru AMC के ED & CIO एस नरेन और 3P इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के CIO प्रशांत जैन के साथ सीएनबीसी -आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल की खास बातचीत की। कहां दाव लगना है, किससे दूर रहना है, बाजार में कितने रिटर्न की उम्मीद रखें इन सब मुद्दों पर बात करते हुए इन्होंने अपनी राय रखी।