IPCA Laboratories Stock Price: फार्मा कंपनी IPCA लैबोरेटरीज के शेयर में आगे लगभग 15 प्रतिशत का उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज शेयरखान ने इप्का लैब्स के शेयर पर 'बाय' रेटिंग की सिफारिश करते हुए 1765 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के बीएसई पर 14 नवंबर को बंद भाव से लगभग 15 प्रतिशत ज्यादा है। शुक्रवार, 15 नवंबर को शेयर बाजार गुरुनानक जयंती के मौके पर बंद थे।