Get App

IPO लाना होगा अब पहले से मुश्किल, कंपनियों के लिए सेबी बना रहा है सख्त नियम

सेबी आईपीओ लाने वाली कंपनियों के असेसमेंट का तरीका बदलने की तैयारी में है। अगर नए नियम लागू होते हैं तो कंपनियों को 18 महीने के बजाय तीन साल के लेनदेन का हिसाब किताब देना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 6:18 PM
IPO लाना होगा अब पहले से मुश्किल, कंपनियों के लिए सेबी बना रहा है सख्त नियम
अगर सेबी का ये नियम लागू हुआ तो अब जो कंपनियां IPO लाने वाली हैं उन्हें अपने ट्रांजैक्शन के बारे में ज्यादा जानकारी देनी होगी

किसी नए IPO या इक्विटी का असेसमेंट की परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स (KPI)के जरिए किया जाता है। मार्केट रेगुलेटर सेबी का प्लान इसी Key Performance Indicators के फ्रेमवर्क में बदलाव करने का है। करीब तीन साल पहले सेबी ने ये पैरामीटर लॉन्च किया था। और अब रेगुलेटर का मकसद इसका दायरा बढ़ाने का है। इसका प्लान पुराने ट्रांजैक्शन का डिस्क्लोजर पीरियड बढ़ाकर तीन साल करने का है। ये नियम लागू होने का मतलब है कि अब कंपनियों को पिछले तीन साल के लेनदेन की जानकारी देनी होगी।

कंपनियों के डिस्क्लोजर को फाइन ट्यून करने के इस प्रोसेस में फाइनेंशियल और ऑपरेशनल पैरामीटर को भी ध्यान में रखना है। यहां ऑपरेशनल पैरामीटर में बिजनेस के लंबे समय तक चलते रहने की क्षमता और इसके फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को ग्रोथ देने वाले फैक्टर्स शामिल हैं।

कुछ सूत्रों से मनीकंट्रोल को पता चला है कि सेबी चाहता है कि हर KPI को कंपनी की ऑडिट कमिटी और सर्टिफाइंग प्रोफेशनल मंजूर करें।

अभी तक जो रेगुलेटरी फ्रेमवर्क है उसमें कंपनियों को पिछले 18 महीनों के ट्रांजैक्शन के बारे में जानकारी देनी होती है। इसके साथ ही इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की अंडरटेकिंग लेनी होती है कि IPO का प्राइसबैंड वाजिब है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें