IRB Infra News: घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टेड आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स ने शुक्रवार 30 मई को ऐलान किया कि इसकी सहयोगी कंपनी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट अपनी तीन BOT (बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर) हाईवे एसेट्स पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) आईआरबी इंविट को ट्रांसफर करेगी। इसके लिए बाइंडिंग टर्म शीट पर साइन हो चुके हैं। यह सौदा करीब ₹8,450 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर हुआ है। इस सौदे की इक्विटी वैल्यू करीब ₹4,905 करोड़ है। इस सौदे के तहत आईआरबी हापुड़ मोरादाबाद टोलवे लिमिटेड (IRB Hapur Moradabad Tollway Ltd), कैथल टोलवे लिमिटेड (Kaithal Tollway Ltd) और किशनगड़ गुलाबपुरा टोलवे लिमिटेड (Kishangarh Gulabpura Tollway Ltd) की 100 फीसदी इक्विटी का ट्रांसफर होगा। इनकी लंबाई 1800 लेन किमी है।