इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के शेयरों में आज 17 अक्टूबर को दो फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 2.27 फीसदी गिरकर 871.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। भारतीय रेलवे द्वारा 1 नवंबर से बुकिंग के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को 120 दिन से घटाकर 60 दिन करने के निर्णय की घोषणा के बाद IRCTC के शेयरों में बिकवाली हो रही है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 69760 करोड़ रुपये पर आ गया है।