IRCTC Share Price: सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरहोल्डर्स को 3 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट आज, 20 फरवरी को थी और शेयर ने एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया। लेकिन आज शेयर खरीदने वालों को डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा। जिन शेयरहोल्डर्स के नाम 20 फरवरी के कारोबारी दिन की ट्रेडिंग खत्म होने पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में मौजूद होंगे, उन्हें ही डिविडेंड मिलेगा।
