Get App

IRCTC के शेयर ने किया एक्स-डिविडेंड ट्रेड, किसे मिलने वाला है ₹3 प्रति शेयर का फायदा

IRCTC Dividend Record Date: अंतरिम डिविडेंड का ऐलान 11 फरवरी की बोर्ड मीटिंग में हुआ था। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। शेयर 20 फरवरी को बढ़त में है। शेयर एक साल में 23 प्रतिशत नीचे आया है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 4:01 PM
IRCTC के शेयर ने किया एक्स-डिविडेंड ट्रेड, किसे मिलने वाला है ₹3 प्रति शेयर का फायदा
IRCTC में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 62.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

IRCTC Share Price: सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने शेयरहोल्डर्स को 3 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट आज, 20 फरवरी को थी और शेयर ने एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया। लेकिन आज शेयर खरीदने वालों को डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा। जिन शेयरहोल्डर्स के नाम 20 फरवरी के कारोबारी दिन की ट्रेडिंग खत्म होने पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में मौजूद होंगे, उन्हें ही डिविडेंड मिलेगा।

IRCTC के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान 11 फरवरी की बोर्ड मीटिंग में हुआ था। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। शेयर 20 फरवरी को 1 प्रतिशत बढ़त में है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 735.35 रुपये पर सेटल हुआ। BSE पर कीमत 736.50 रुपये के हाई तक गई। कंपनी का मार्केट कैप 58800 करोड़ रुपये है।

एक साल में 23 प्रतिशत लुढ़का IRCTC

IRCTC के शेयर ने BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,148.30 रुपये 22 मई 2024 को क्रिएट किया। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 709.40 रुपये 18 फरवरी 2025 को देखा। शेयर एक साल में 23 प्रतिशत नीचे आया है। अपर सर्किट 800.80 रुपये पर और लोअर सर्किट 655.20 रुपये पर है। IRCTC में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 62.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें