Get App

Paytm नहीं लाएगी खुद के जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट, रजिस्ट्रेशन विदड्रॉल को IRDAI ने किया मंजूर; शेयर 6% उछला

Paytm Share Price: 13 जून को पेटीएम के शेयर में तेजी है। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 407.95 रुपये पर खुला और तुरंत ही पिछले बंद भाव से 5.40 प्रतिशत तक उछलकर 424.40 रुपये के हाई तक चला गया। पेटीएम ने शेयर बाजारों को यह भी बताया है कि Samsung ने वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के साथ साझेदारी में सैमसंग वॉलेट पर फ्लाइट, बस, मूवी और इवेंट टिकट की शुरू की है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 13, 2024 पर 4:27 PM
Paytm नहीं लाएगी खुद के जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट, रजिस्ट्रेशन विदड्रॉल को IRDAI ने किया मंजूर; शेयर 6% उछला
Paytm का मार्केट कैप 26700 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस अब अन्य बीमा कंपनियों के बीमा प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन पर फोकस करेगी। IRDAI ने पेटीएम जनरल इंश्योरेंस की रजिस्ट्रेशन विदड्रॉल एप्लीकेशन को मंजूर कर लिया है। इस बारे में कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित कर दिया है। पेटीएम जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने सामान्य बीमा उत्पादों का निर्माता बनने के लिए "जनरल इंश्योरेंस कंपनी" के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए अपने आवेदन को वापस लेने के लिए IRDAI (Insurance Regulatory and Development Authority of India) से संपर्क किया था।

पेटीएम (Paytm) ने कहा, "यह कदम स्वास्थ्य, जीवन, मोटर, दुकान और गैजेट्स सेगमेंट में इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन को दोगुना करने की दिशा में हमारे फोकस के अनुरूप है। इसे हमारी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (PIBL) के माध्यम से सुगम बनाया गया है।"

पेटीएम ने शेयर बाजारों को बताया है कि कंपनी का उद्देश्य अपने भागीदारों के साथ छोटे-साइज वाले सामान्य बीमा प्रोडक्ट्स पर फोकस करके उपभोक्ताओं और मर्चेंट दोनों के लिए छोटे साइज के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को लेकर इनोवेशन करना है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों तक बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए पेटीएम की डिस्ट्रीब्यूशन की ताकत का लाभ उठाना है।

Paytm का शेयर 6% उछला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें