Credit Cards

IREDA Shares: 8% का तगड़ा उछाल, अभी किस भाव तक रिकवर होगा इरेडा का शेयर

IREDA Shares: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर आज ढहते मार्केट में भी रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़े। वैसे पिछले कुछ दिनों से इसमें तेजी का रुझान बना हुआ है। सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स में रिकवरी के माहौल में इरेडा के शेयर लगातार पांच कारोबारी दिनों में 15 फीसदी उछल चुके हैं। इसमें से 8 फीसदी से अधिक तेजी तो आज ही आ गई

अपडेटेड Nov 28, 2024 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर तिमाही में IREDA का डिस्बर्समेंट्स सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़ गया और एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 36 फीसदी बढ़ गया।

IREDA Shares: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर आज ढहते मार्केट में भी रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़े। वैसे पिछले कुछ दिनों से इसमें तेजी का रुझान बना हुआ है। सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स में रिकवरी के माहौल में इरेडा के शेयर लगातार पांच कारोबारी दिनों में 15 फीसदी उछल चुके हैं। इसमें से 8 फीसदी से अधिक तेजी तो आज ही आ गई। आज BSE पर यह 5.68 फीसदी की बढ़त के साथ 208.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.09 फीसदी चढ़कर 213.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से यह ककीब 34 फीसदी डाउनसाइड है। 15 जुलाई 2024 को यह 310.00 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर था। पिछले साल 29 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 49.99 रुपये पर था। इसका 32 रुपये का शेयर 29 नवंबर 2023 को लिस्ट हुआ था।

चार्ट पर कैसी है IREDA की सेहत

लगातार पांच दिनों की तेजी के बाद इरेडा के शेयरों ने 200 दिनों के मूविंग एवरेज को पार कर दिया जो 199 रुपये पर था। अब आज इसने इंट्रा-डे में 50 दिनों के मूविंग एवरेज को 211 रुपये के लेवल पर पार कर दिया। चार्ट पर फिलहाल यह न्यूट्रल टेरिटरी में है और रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 56 पर है यानी कि न तो यह ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में।


इरेडा के शेयरों पर ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

इरेडा को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसे 280 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। फिलिप कैपिटल ने इसे 130 रुपये के टारगेट प्राइस पर सेल रेटिंग दी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो सितंबर तिमाही में इसका डिस्बर्समेंट्स सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़ गया और एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 36 फीसदी बढ़ गया। इस दौरान कंपनी का नेट इंटेरेस्ट मार्जिुन 3.17 फीसदी से उछलकर 3.34 फीसदी पर पहुंचा। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 2.19 फीसदी पर बरकरार है लेकिन नेट एनपीए 0.94 फीसदी से गिरकर 1.05 फीसदी पर आ गया।

Ola Electric Shares: लगातार पांच दिनों में 40% की तूफानी रफ्तार, ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों की शानदार रिकवरी

Agarwal Toughened Glass IPO: खुल गया टेंपर्ड ग्लास बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।