Get App

IREDA का शेयर 5% टूटकर बंद, रिकॉर्ड हाई से आया 52% नीचे

IREDA का शेयर साल 2025 में अभी तक 33 प्रतिशत की गिरावट देख चुका है। एक साल में 8 प्रतिशत कमजोर हुआ है। हाल ही में IREDA के शेयरहोल्डर्स ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट रूट के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के कंपनी के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 4:20 PM
IREDA का शेयर 5% टूटकर बंद, रिकॉर्ड हाई से आया 52% नीचे
IREDA की शेयर बाजार में शुरुआत 29 नवंबर 2023 को हुई थी।

IREDA Stock Price: सरकारी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में 3 मार्च को 5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। कीमत बीएसई पर 147.30 रुपये पर बंद हुई। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 8 प्रतिशत तक लुढ़का लेकिन बाद में संभल गया। शेयर 3 ​कारोबारी सेशंस में 15 प्रतिशत टूट चुका है। इतना ही नहीं यह बीएसई पर अपने रिकॉर्ड हाई 310 रुपये से 52 प्रतिशत नीचे चल रहा है।

इरेडा की शेयर बाजार में शुरुआत 29 नवंबर 2023 को हुई थी। बीएसई पर शेयर 50 रुपये पर लिस्ट हुआ था और लिस्टिंग डे पर क्लोजिंग 59.99 रुपये पर हुई थी। कंपनी का IPO 38.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था। IREDA फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) स्पेस में नई एंट्री है।

2025 में अभी तक 33 प्रतिशत लुढ़का IREDA

IREDA का शेयर साल 2025 में अभी तक 33 प्रतिशत की गिरावट देख चुका है। एक साल में 8 प्रतिशत कमजोर हुआ है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने बीएसई पर अभी तक 121 रुपये का रिकॉर्ड लो देखा है। कंपनी का मार्केट कैप 39500 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें