IRFC Share price : इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी IRFC के शेयरों में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा। यह स्टॉक BSE पर 176.39 रुपये के भाव पर बंद हुआ है, जो कि इसका रिकॉर्ड हाई है। पिछले 9 कारोबारी दिनों में इस स्टॉक में 76 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 2.30 लाख करोड़ रुपये के लेवल को पार कर गया है। इसके साथ ही IRFC सबसे अधिक मार्केट कैप वाला रेलवे स्टॉक बन गया है। इतना ही नहीं, कंपनी की बाजार हैसियत अब M&M, बजाज ऑटो और 19 अन्य निफ्टी 50 स्टॉक्स से भी अधिक हो गई है।