Get App

IRFC के शेयरों में 10% का अपर सर्किट, मार्केट कैप 2.30 लाख करोड़ के पार, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

IRFC Share price : 2021 में लिस्टिंग के बाद पहले दो सालों में स्टॉक में कोई खास हलचल नहीं दिखी। लेकिन इसके बाद 2023 में IRFC के शेयरों में 200 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। स्टॉक ने शेयर मार्केट में अपनी शुरुआत ₹26 के इश्यू प्राइस से डिस्काउंट पर की थी

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 20, 2024 पर 8:36 PM
IRFC के शेयरों में 10% का अपर सर्किट, मार्केट कैप 2.30 लाख करोड़ के पार, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी IRFC के शेयरों में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा।

IRFC Share price : इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी IRFC के शेयरों में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा। यह स्टॉक BSE पर 176.39 रुपये के भाव पर बंद हुआ है, जो कि इसका रिकॉर्ड हाई है। पिछले 9 कारोबारी दिनों में इस स्टॉक में 76 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 2.30 लाख करोड़ रुपये के लेवल को पार कर गया है। इसके साथ ही IRFC सबसे अधिक मार्केट कैप वाला रेलवे स्टॉक बन गया है। इतना ही नहीं, कंपनी की बाजार हैसियत अब M&M, बजाज ऑटो और 19 अन्य निफ्टी 50 स्टॉक्स से भी अधिक हो गई है।

आईपीओ प्राइस से 6 गुना बढ़ी शेयर की कीमत

2021 में लिस्टिंग के बाद पहले दो सालों में स्टॉक में कोई खास हलचल नहीं दिखी। लेकिन इसके बाद 2023 में IRFC के शेयरों में 200 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। स्टॉक ने शेयर मार्केट में अपनी शुरुआत ₹26 के इश्यू प्राइस से डिस्काउंट पर की थी। हालांकि, आज के उछाल के साथ स्टॉक अब अपने आईपीओ प्राइस यानी 26 रुपये से 6 गुना ऊपर पहुंच गया है।

जनवरी महीने में स्टॉक में 75 फीसदी की तेजी आ चुकी है, जो कि किसी एक महीने में स्टॉक के लिए अब तक की सबसे अधिक बढ़त है। इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में स्टॉक में 53 फीसदी की तेजी आई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें