Get App

Nifty PSE में LIC की जगह IRFC को मिलेगी जगह, फिर भी इस कारण शेयर हुए धड़ाम

Stock Market News: पिछले एक साल में इंडियन रेलवेज फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) और एलआईसी, दोनों के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। ये दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां हैं लेकिन Nifty PSE इंडेक्स में शामिल होने को लेकर आईआरएफसी ने बाजी मार ली है और एलआईसी की जगह लेगी। हालांकि फिर भी इसके शेयर टूट गए हैं। जानिए क्या है वजह

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 26, 2024 पर 12:33 PM
Nifty PSE में LIC की जगह IRFC को मिलेगी जगह, फिर भी इस कारण शेयर हुए धड़ाम
आमतौर पर इंडेक्स में शामिल होने पर स्टॉक में निवेश आता है लेकिन अभी तक यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि निफ्टी पीएसई में शामिल होने के बाद IRFC में कितना निवेश आएगा।

Stock Market News: इंडियन रेलवेज फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) जल्द ही निफ्टी के पीएसई इंडेक्स में शामिल होने वाला है। हालांकि इसके बावजूद आईआरएफसी के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। वहीं जिस शेयर के स्थान पर यह इस इंडेक्स में शामिल होगा, उसमें भी बिकवाली का दबाव है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कई इंडेक्स में बदलाव का ऐलान किया। इसके तहत निफ्टी के पीएसयू इंडेक्स में एलआईसी के स्थान पर आईआरएफसी को रखने का ऐलान हुआ। अब शेयरों के चाल की बात करें तो फिलहाल BSE पर आईआरएफसी के शेयर 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 181.50 रुपये (IRFC Share Price) और एलआईसी के शेयर 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 1050.15 रुपये (LIC Share Price) पर हैं।

कितना निवेश आएगा IRFC में?

आमतौर पर इंडेक्स में शामिल होने पर स्टॉक में निवेश आता है लेकिन अभी तक यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि निफ्टी पीएसई में शामिल होने के बाद इसमें कितना निवेश आएगा। इसकी वजह ये है कि इसका फ्री फ्लोट काफी कम है क्योंकि सरकार की हिस्सेदारी इसमें 97 फीसदी है। निफ्टी पीएसई इंडेक्स देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनियो का इंडेक्स है। इसमें आईआरएफसी 30 सितंबर को शामिल हो जाएगा।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें