आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस (Infosys) के लिए मार्च 2023 तिमाही कुछ खास नहीं रही। हालांकि अभी भी स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है क्योंकि दोनों कंपनियों के मैनेजमेंट ने अमेरिका और यूरोप में मैक्रो लेवल पर अनिश्चितता के चलते मांग सुस्त होने की चेतावनी दी है। अगर निवेश की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इंफोसिस की 1389 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की रेटिंग बरकरार रखी है। वहीं विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसकी रेटिंग को खरीदारी से घटाकर नेचुरल कर दिया और टारगेट प्राइस भी कम कर 1660 रुपये से 1290 रुपये कर दिया है। वहीं एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने टीसीएस की ऐड रेटिंग 3610 रुपये के टारगेट प्राइस पर बरकरार रखी है तो केआरचोकसे ने इसमें निवेश के लिए 3817 रुपये का टारगेट दिया है।