Get App

खास नहीं रही TCS-Infosys की मार्च तिमाही, निवेश के लिए अब ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

मार्च तिमाही में Infosys का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.8 फीसदी उछलकर 6128 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 16 फीसदी चढ़कर 37,441 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं TCS की बात करें तो इसे मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 16.9 फीसदी अधिक 59,162 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू और सालाना आधार पर 14.8 फीसदी अधिक 11,392 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 14, 2023 पर 5:05 PM
खास नहीं रही TCS-Infosys की मार्च तिमाही, निवेश के लिए अब ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस (Infosys) के लिए मार्च 2023 तिमाही कुछ खास नहीं रही। हालांकि अभी भी स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है क्योंकि दोनों कंपनियों के मैनेजमेंट ने अमेरिका और यूरोप में मैक्रो लेवल पर अनिश्चितता के चलते मांग सुस्त होने की चेतावनी दी है।

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस (Infosys) के लिए मार्च 2023 तिमाही कुछ खास नहीं रही। हालांकि अभी भी स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है क्योंकि दोनों कंपनियों के मैनेजमेंट ने अमेरिका और यूरोप में मैक्रो लेवल पर अनिश्चितता के चलते मांग सुस्त होने की चेतावनी दी है। अगर निवेश की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इंफोसिस की 1389 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की रेटिंग बरकरार रखी है। वहीं विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसकी रेटिंग को खरीदारी से घटाकर नेचुरल कर दिया और टारगेट प्राइस भी कम कर 1660 रुपये से 1290 रुपये कर दिया है। वहीं एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने टीसीएस की ऐड रेटिंग 3610 रुपये के टारगेट प्राइस पर बरकरार रखी है तो केआरचोकसे ने इसमें निवेश के लिए 3817 रुपये का टारगेट दिया है।

कैसी रही Infosys और TCS के लिए मार्च तिमाही

गुरुवार को इंफोसिस ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इसके मुताबिक कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.8 फीसदी उछलकर 6128 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 16 फीसदी चढ़कर 37,441 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसका प्रॉफिट 4.4 फीसदी और रेवेन्यू 2.3 फीसदी कम हो गया। एनालिस्ट्स का अनुमान था कि इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 1.4 फीसदी से बढ़ेगा जबकि प्रॉफिट सालाना आधार पर 16.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 0.6 फीसदी बढ़ जाएगा।

Infosys Q4 results: कंपनी का रेवेन्यू 16% बढ़कर 37,441 करोड़ रुपए रहा, प्रॉफिट 8% बढ़ा

टीसीएस की बात करें तो इसे मार्च तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.9 फीसदी और तिमाही आधार पर 1.4 फीसदी अधिक होकर 59,162 करोड़ रुपये रहा। वहीं प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.8 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी उछलकर 11,392 करोड़ रुपये रहा। इसके विपरीत एनालिस्ट्स का अनुमान था कि इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.1 फीसदी की दर से बढ़ेगा जबकि मुनाफा सालाना आधार पर 16 फीसदी और तिमाही आधार पर 6.2 फीसदी की दर से बढ़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें