Get App

IT Stocks: निफ्टी आईटी का एक भी शेयर ग्रीन नहीं, एक्सपर्ट ने दी यह सलाह

IT Stocks: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज काफी उठा-पटक है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Senex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रेड और ग्रीन जोन में झूल रहे हैं तो दूसरी तरफ आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव है। बिकवाली का दबाव ऐसा है कि निफ्टी आईटी का कोई भी स्टॉक्स ग्रीन नहीं है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 12:22 PM
IT Stocks: निफ्टी आईटी का एक भी शेयर ग्रीन नहीं, एक्सपर्ट ने दी यह सलाह
IT Stocks: आईटी स्टॉक्स में लगातार तीन दिनों से चल रही खरीदारी आज खत्म हो गई और निफ्टी आईटी का कोई भी स्टॉक ग्रीन नहीं है।

IT Stocks: आईटी स्टॉक्स में लगातार तीन दिनों से चल रही खरीदारी आज खत्म हो गई और निफ्टी आईटी का कोई भी स्टॉक ग्रीन नहीं है। निफ्टी आईटी पर 10 स्टॉक्स लिस्टेड हैं, जिसमें से हर स्टॉक आज लाल हैं। इसकी वजह ये है कि निवेशकों ने पिछले कुछ दिनों की तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफावसूली की। इसके अलावा उन्हें अब अमेरिकी फेड पॉलिसी का इंतजार है। इसके चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स मुनाफावसूली की हवा में आधे फीसदी से अधिक टूट गया। पिछले 10 कारोबारी दिनों में नौ दिन यह ग्रीन रहा है और इसकी वजह अमेरिकी फेड पॉलिसी में ब्याज दरों में कटौती होने की संभावना है। अमेरिकी पॉलिसी का भारतीय आईटी स्टॉक्स पर इसलिए दिखता है क्योंकि घरेलू आईटी कंपनियों का अधिकतर रेवेन्यू अमेरिकी मार्केट से आता है। आज की बात करें तो सबसे अधिक दबाव कोफोर्ज और टीसीएस में है।

स्टॉकवाइज क्या है स्थिति?

निफ्टी आईटी पर लिस्टेड सभी 10 शेयर आज रेड जोन में हैं। सबसे अधिक गिरावट फिलहाल कोफोर्ज (Coforge) और टीसीएस (TCS) में है जिनमें 1-1 फीसदी से अधिक गिरावट है। इसके अलावा बाकी आठ स्टॉक्स -एलटीआईमाइंडट्री (LITMindTree), इंफोसिस (Infosys), एमफेसिस (MPhasis), पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems), एचसीएलटेक (HCLTech), ओएफएसएस, विप्रो (Wipro) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में एक फीसदी से कम गिरावट है।

क्या है एक्सपर्ट का रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें