IT Stocks: आईटी स्टॉक्स में लगातार तीन दिनों से चल रही खरीदारी आज खत्म हो गई और निफ्टी आईटी का कोई भी स्टॉक ग्रीन नहीं है। निफ्टी आईटी पर 10 स्टॉक्स लिस्टेड हैं, जिसमें से हर स्टॉक आज लाल हैं। इसकी वजह ये है कि निवेशकों ने पिछले कुछ दिनों की तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफावसूली की। इसके अलावा उन्हें अब अमेरिकी फेड पॉलिसी का इंतजार है। इसके चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स मुनाफावसूली की हवा में आधे फीसदी से अधिक टूट गया। पिछले 10 कारोबारी दिनों में नौ दिन यह ग्रीन रहा है और इसकी वजह अमेरिकी फेड पॉलिसी में ब्याज दरों में कटौती होने की संभावना है। अमेरिकी पॉलिसी का भारतीय आईटी स्टॉक्स पर इसलिए दिखता है क्योंकि घरेलू आईटी कंपनियों का अधिकतर रेवेन्यू अमेरिकी मार्केट से आता है। आज की बात करें तो सबसे अधिक दबाव कोफोर्ज और टीसीएस में है।
