Stock Split: आईटी सेक्टर की कंपनी देव इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Dev IT) ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला। पिछले तीन दिनों में ही देव आईटी के शेयरों में 13 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। आज 26 नवंबर को कंपनी के शेयरों में 0.52 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 172.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 388.87 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 185 रुपये और 52-वीक लो 94.10 रुपये है। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है।
