Get App

Stock Split: 3 दिन में 13% की मजबूत रैली, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का किया है ऐलान

Dev IT को भावनगर नगर निगम से लगभग ₹84.5 लाख का नया ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स सिस्टम का एनुअल मेंटेनेंस और डेवलपमेंट शामिल है। देव आईटी की जिम्मेदारी सिस्टम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने, नए फीचर्स को लागू करने और इसके यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने की होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 7:53 PM
Stock Split: 3 दिन में 13% की मजबूत रैली, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का किया है ऐलान
आईटी सेक्टर की कंपनी देव इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Dev IT) ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है।

Stock Split: आईटी सेक्टर की कंपनी देव इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Dev IT) ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। इस खबर का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला। पिछले तीन दिनों में ही देव आईटी के शेयरों में 13 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। आज 26 नवंबर को कंपनी के शेयरों में 0.52 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 172.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 388.87 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 185 रुपये और 52-वीक लो 94.10 रुपये है। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है।

स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

देव इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोमवार, 25 नवंबर 2024 को सुबह 10:30 बजे ऑडियो-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक बुलाई। इस बैठक में बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन/स्प्लिट पर विचार किया और उसे मंजूरी दी। इसके तहत प्रत्येक ₹5 के इक्विटी शेयर को ₹2 के इक्विटी शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा।

Dev IT को मिला है ₹84.5 लाख का ऑर्डर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें