Get App

IT stocks : एक्सेंचर के मजबूत नतीजों के बाद सुस्त बाजार में भी आईटी शेयरों में तेजी, टीसीएस 2% चढ़ा

IT Stocks : एक्सेंचर के तिमाही रेवेन्यू में बढ़त के बाद, NYSE में लिस्टेड भारतीय कंपनियों इंफोसिस और विप्रो के ADRs में 2-3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जिससे आज के कारोबार में भारतीय आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2024 पर 11:37 AM
IT stocks : एक्सेंचर के मजबूत नतीजों के बाद सुस्त बाजार में भी आईटी शेयरों में तेजी, टीसीएस 2% चढ़ा
एक्सेंचर के संशोधित पूर्वानुमान के मुताबिक इस पूरे वर्ष की रेवेन्यू ग्रोथ 4 फीसदी से 7 फीसदी के बीच रहेगी

घरेलू आईटी कंपनियों के शेयरों में बाजार में सुस्ती के बावजूद 20 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में तेजी आई। जिसकी वजह दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी एक्सेंचर के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे और गाइडेंस में सुधार के संकेत मिलना रहा।

एक्सेंचर के अपवर्ड रेवेन्यू रिवीजन के उत्साहित होकर NYSE पर इन्फोसिस और विप्रो के अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADRs) में कल 2-3 फीसदी की बढ़त हुई। आज के कारोबार में भी आईटी शेयरों में तेजी दिख रही है टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में लगभग 2 फीसदी की बढ़त हुई है और यह निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त दिखाने वाला शेयर बना है। इसके अलावा एमफैसिस, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, एलएंडटी टेक और कोफोर्ज के शेयरों में 0.3-1 फीसदी की तेजी आई जिससे निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी ऊपर चला गया।

LSEG द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने पहली तिमाही में 17.7 अरब डॉलर का रेवेन्यू दर्ज किया, जो बाजार के 17.12 अरब डॉलर के अनुमान से अधिक है। कंपनी ने अपने मजबूत तिमाही प्रदर्शन का श्रेय बाजारों और उद्योग समूहों के रेवेन्यू में आई बढ़त को दिया है। पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 16.7 फीसदी तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल 90 आधार अंकों की बढ़त और 167 बीपीएस की तिमाही बढ़त को दर्शाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें