Get App

Infosys और TCS जैसे दिग्गज IT स्टॉक्स इस साल अब तक 12-45% टूटे, अभी और बढ़ सकती है मुश्किल!

JM Financial Services ने हाल ही में जारी अपने एक नोट में कहा है कि तमाम विकसित देशों की इकोनॉमीज मंदी के कगार पर हैं। ऐसे में विकसित देशों पर अपने एक्पोर्ट के लिए 90 फीसदी निर्भरता वाली भारतीय आईटी कंपनियां साफ तौर पर मुश्किल भरे दौर में हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2022 पर 2:36 PM
Infosys और TCS जैसे दिग्गज IT स्टॉक्स इस साल अब तक 12-45% टूटे, अभी और बढ़ सकती है मुश्किल!
अमेरिका की इकोनॉमी में मंदी आने से भारतीय आईटी कंपनियों के ग्राहक टेक्नोलॉजी पर होने वाले अपने खर्च में कटौती कर सकते हैं

भारतीय आईटी कंपनियां अपने पिछले 1 दशक के सबसे खराब दौर की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं। निवेशकों को डर है कि आगे मंदी का एक लंबा दौर देखने को मिल सकता है। जिसका असर आईटी कंपनियों पर देखने को मिलेगा। Nifty IT इंडेक्स में 2022 में अब तक 24 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। ये इंडेक्स अब अपने 2008 के बाद के सबसे खराब सालाना प्रदर्शन की ओर बढ़ता दिख रहा है। बता दें कि 2008 में अमेरिका में Lehman Brothers के क्रैश के बाद आए ग्लोबल वित्तीय संकट के दौरान IT इंडेक्स में 55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

साल 2022 में अब तक निफ्टी आईटी इंडेक्स में शामिल विप्रो (Wipro),टेक महिंद्रा (Tech Mahindra),LTI,माइंड ट्री (Mindtree),एचसीएल टेक (HCL Technologies),इंफोसिस (Infosys)और टाटा Tata टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Consultancy Services)जैसे शेयरों में 12-45 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

आईटी सेक्टर में इस साल की गिरावट के चलते आईटी इंडेक्स का पिछले लगातार 5 सालों से पॉजिटिव रिटर्न देने का क्रम भी टूट गया है। पिछले 5 साल के दौरान आईटी इंडेक्स ने 31 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। JM Financial Services ने हाल ही में जारी अपने एक नोट में कहा है कि तमाम विकसित देशों की इकोनॉमीज मंदी के कगार पर हैं। ऐसे में विकसित देशों पर अपने एक्पोर्ट के लिए 90 फीसदी निर्भरता वाली भारतीय आईटी कंपनियां साफ तौर पर मुश्किल भरे दौर में हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें