भारतीय आईटी कंपनियां अपने पिछले 1 दशक के सबसे खराब दौर की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं। निवेशकों को डर है कि आगे मंदी का एक लंबा दौर देखने को मिल सकता है। जिसका असर आईटी कंपनियों पर देखने को मिलेगा। Nifty IT इंडेक्स में 2022 में अब तक 24 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। ये इंडेक्स अब अपने 2008 के बाद के सबसे खराब सालाना प्रदर्शन की ओर बढ़ता दिख रहा है। बता दें कि 2008 में अमेरिका में Lehman Brothers के क्रैश के बाद आए ग्लोबल वित्तीय संकट के दौरान IT इंडेक्स में 55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।