Get App

Emkay की है इन IT स्टॉक पर नजर, 12-33 % का दे सकते हैं रिटर्न

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2021 पर 1:38 PM
Emkay की है इन IT स्टॉक पर नजर, 12-33 % का दे सकते हैं रिटर्न
Emkay ने Mphasis में Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 230 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इस स्टॉक में 33 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में आईटी सेक्टर का ओवरऑल प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक ही रहा है। इस अवधि में कंपनियों के आय और मुनाफे में अनुमान के मुकाबले सिर्फ -0.5-0.1 फीसदी का अंतर देखने को मिला है। टियर 1 और टियर 2 आईटी कंपनियों के लिए वित्त वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में रेवेन्यू ग्रोथ में सुधार देखने को मिला है। कंपनियों को डिजिटल, क्लाउड, डेट एनालिस्ट, 5G, IoT, साइबर सिक्योरिटी और AI की बढ़ती मांग का फायदा देखने को मिला है।

ब्रोकिंग हाउस Emkay का मानना है कि मांग में व्यापक मजबूती को देखते हुए आगे आईटी कंपनियों का ग्रोथ मोमेंटम कायम रहेगा। इसके अलावा इन कंपनियों को दुनियाभर की इकोनॉमी के धीरे-धीरे खुलने का भी फायदा मिलेगा।

आइए डालते है Emkay की आईटी BUY लिस्ट पर एक नजर।

Tata Consultancy Services | Emkay ने Tata Consultancy Services में Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 4,100 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इस स्टॉक में 12 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें