Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी NCC लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि उसे बिहार के जल संसाधन विभाग से जमुई जिले में बनने वाले बर्नार रिजर्वॉयर स्कीम का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह काम करीब ₹2,090.5 करोड़ (GST छोड़कर) का है। इसमें रिजर्वॉयर, बांध, सिंचाई नहरें और अन्य संबंधित स्ट्रक्चर का निर्माण शामिल है।