Get App

Stock in Focus: ₹2090 करोड़ का मिला ऑर्डर, फोकस में रहेगा इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी का स्टॉक

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी NCC को बिहार में ₹2090 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। मजबूत ऑर्डर बुक के बावजूद कंपनी की कमाई दबाव में है। जानिए प्रोजेक्ट, हालिया कॉन्ट्रैक्ट्स, वित्तीय नतीजे और शेयरों का हाल विस्तार से।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 6:18 PM
Stock in Focus: ₹2090 करोड़ का मिला ऑर्डर, फोकस में रहेगा इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी का स्टॉक
NCC के शेयर सोमवार को 1.72% की बढ़त के साथ 212.30 रुपये पर बंद हुए।

Stock in Focus: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी NCC लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि उसे बिहार के जल संसाधन विभाग से जमुई जिले में बनने वाले बर्नार रिजर्वॉयर स्कीम का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह काम करीब ₹2,090.5 करोड़ (GST छोड़कर) का है। इसमें रिजर्वॉयर, बांध, सिंचाई नहरें और अन्य संबंधित स्ट्रक्चर का निर्माण शामिल है।

रिजर्वॉयर का मतलब होता है पानी जमा करने की बड़ी कृत्रिम झील या टैंक। इसे आमतौर पर बांध बनाकर तैयार किया जाता है। इसमें बारिश का पानी, नदी का पानी या नहर का पानी स्टोर किया जाता है ताकि बाद में पीने, सिंचाई, बिजली बनाने या औद्योगिक कामों में इस्तेमाल किया जा सके।

प्रोजेक्ट की समयसीमा

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस प्रोजेक्ट को 30 महीने में पूरा करना है। इसके बाद 60 महीने की डिफेक्ट लाइबिलिटी अवधि होगी, यानी इस दौरान किसी तकनीकी खराबी या दिक्कत की जिम्मेदारी कंपनी की होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें