ITC Hotels March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में आईटीसी होटल्स लिमिटेड का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 257.85 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 183.71 करोड़ रुपये से 40 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 40.78 प्रतिशत बढ़कर 256.90 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 182.48 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही के दौरान उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1060.62 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 907.31 करोड़ रुपये था।