Get App

ITC Hotels के शेयर सेंसेक्स सहित BSE के 23 इंडेक्सों से हुए बाहर, जानिए क्या है कारण

ITC Hotels Share: आईटीसी होटल्स लिमिटेड के शेयर को सेंसेक्स-30 और बीएसई के 22 दूसरे इंडेक्सों से आज 5 फरवरी को बाहर कर दिया गया। यह बदलाव शेयर बाजार खुलने से पहले ही लागू हो गया था, जिसके चलते आज कई निवेशकों की रणनीतियों पर असर पड़ सकता है। BSE ने बताया, "चूंकि ITC होटल्स के शेयर ने कट-ऑफ समय तक लोअर सर्किट नहीं मारा, ऐसे में इसे बुधवार से सभी BSE इंडेक्स से हटा दिया गया है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 10:43 AM
ITC Hotels के शेयर सेंसेक्स सहित BSE के 23 इंडेक्सों से हुए बाहर, जानिए क्या है कारण
ITC Hotels Share: आईटीसी होटल्स के शेयरों की 29 जनवरी को NSE पर 180 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हुई थी

ITC Hotels Share: आईटीसी होटल्स लिमिटेड के शेयर को सेंसेक्स-30 और बीएसई के 22 दूसरे इंडेक्सों से आज 5 फरवरी को बाहर कर दिया गया। यह बदलाव शेयर बाजार खुलने से पहले ही लागू हो गया था, जिसके चलते आज कई निवेशकों की रणनीतियों पर असर पड़ सकता है। BSE ने एक बयान में कहा, "चूंकि ITC होटल्स के शेयर ने कट-ऑफ समय तक लोअर सर्किट नहीं मारा, ऐसे में इसे बुधवार से सभी BSE इंडेक्स से हटा दिया गया है।"

बता दें कि ITC से अलग होने के बाद ITC होटल्स को अस्थायी रूप से NSE निफ्टी 50 और BSE सेंसेक्स में शामिल किया गया था, ताकि पैसिव निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो को रीबैलेंस करने के लिए समय मिल सके। Sensex से बाहर होने के बाद, इंडेक्स फंड्स ने इसके ₹400 करोड़ से अधिक के शेयर बेच दिए। इसके अलावा, NSE निफ्टी से हटाए जाने के बाद ₹700 करोड़ तक की बिकवाली और होने की संभावना है।

शेयर प्राइस और हालिया परफॉर्मेंस

सुबह 9:40 बजे, ITC होटल्स के शेयर NSE पर 165.9 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे, जो कि पिछले सत्र के बंद भाव से 1.3% अधिक था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें