ITC Hotels Share: आईटीसी होटल्स लिमिटेड के शेयर को सेंसेक्स-30 और बीएसई के 22 दूसरे इंडेक्सों से आज 5 फरवरी को बाहर कर दिया गया। यह बदलाव शेयर बाजार खुलने से पहले ही लागू हो गया था, जिसके चलते आज कई निवेशकों की रणनीतियों पर असर पड़ सकता है। BSE ने एक बयान में कहा, "चूंकि ITC होटल्स के शेयर ने कट-ऑफ समय तक लोअर सर्किट नहीं मारा, ऐसे में इसे बुधवार से सभी BSE इंडेक्स से हटा दिया गया है।"