ITC के जून तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। हालांकि, ये मार्केट्स के अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी के बोर्ड ने होटल बिजनेस को अलग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। होटल कंपनी की लिस्टिंग अगले 15 महीनों में हो जाने की उम्मीद है। इस तरह इसकी लिस्टिंग अगले साल के अंत तक हो जाने की संभावना है। आईटीसी के मौजूदा शेयरधारकों को कंपनी के 10 स्टॉक्स के एवज में होटल कंपनी का एक शेयर मिलेगा। मौजूदा शेयरधारकों की होटल बिजनेस में सीधे 60 फीसदी हिस्सेदारी होगी। बाकी 40 फीसदी हिस्सेदारी ITC के जरिए होगी। आईटीसी का ग्रॉस रेवेन्यू जून तिमाही में 11 फीसदी बढ़ा है। साल दर साल आधार पर एग्री-बिजनेस की ग्रोथ 31 फीसदी रही है। इसमें गेहूं का एक्सपोर्ट शामिल नहीं है।