Get App

ITC के शानदार प्रदर्शन के बाद क्या आपको इसके स्टॉक्स में निवेश बढ़ाना चाहिए?

ITC के होटल बिजनेस की लिस्टिंग अगले 15 महीनों में हो जाने की उम्मीद है। इस तरह इसकी लिस्टिंग अगले साल के अंत तक हो जाने की संभावना है। आईटीसी के मौजूदा शेयरधारकों को कंपनी के 10 स्टॉक्स के एवज में होटल कंपनी का एक शेयर मिलेगा। मौजूदा शेयरधारकों की होटल बिजनेस में सीधे 60 फीसदी हिस्सेदारी होगी। बाकी 40 फीसदी हिस्सेदारी ITC के जरिए होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2023 पर 8:18 PM
ITC के शानदार प्रदर्शन के बाद क्या आपको इसके स्टॉक्स में निवेश बढ़ाना चाहिए?
आईटीसी के सिगरेट बिजनेस की वॉल्यूम ग्रोथ साल दर साल आधार पर करीब 10 फीसदी रही। कंपनी के कंसॉलिडेटेट रेवेन्यू में इस बिजनेस की हिस्सेदारी 37 फीसदी है।

ITC के जून तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। हालांकि, ये मार्केट्स के अनुमान के मुताबिक रहे। कंपनी के बोर्ड ने होटल बिजनेस को अलग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। होटल कंपनी की लिस्टिंग अगले 15 महीनों में हो जाने की उम्मीद है। इस तरह इसकी लिस्टिंग अगले साल के अंत तक हो जाने की संभावना है। आईटीसी के मौजूदा शेयरधारकों को कंपनी के 10 स्टॉक्स के एवज में होटल कंपनी का एक शेयर मिलेगा। मौजूदा शेयरधारकों की होटल बिजनेस में सीधे 60 फीसदी हिस्सेदारी होगी। बाकी 40 फीसदी हिस्सेदारी ITC के जरिए होगी। आईटीसी का ग्रॉस रेवेन्यू जून तिमाही में 11 फीसदी बढ़ा है। साल दर साल आधार पर एग्री-बिजनेस की ग्रोथ 31 फीसदी रही है। इसमें गेहूं का एक्सपोर्ट शामिल नहीं है।

सिगरेट बिजनेस की वॉल्यूम ग्रोथ 10 फीसदी

आईटीसी के सिगरेट बिजनेस की वॉल्यूम ग्रोथ साल दर साल आधार पर करीब 10 फीसदी रही। कंपनी के कंसॉलिडेटेट रेवेन्यू में इस बिजनेस की हिस्सेदारी 37 फीसदी है। इस बिजनेस की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है। आईटीसी के एफएमसीजी बिजनेस का प्रदर्शन शानदार रहा है। पहली बार इसका रेवेन्यू 5,000 करोड़ के पार पहुंच गया। इसमें स्टेपल्स, बिस्कुट, नूडल्स, बेवरेजेज, डेयरी, अगरबत्ती और प्रीमियम सोप (Soaps) का बड़ा हाथ रहा। एजुकेशन और स्टेशनरी बिजनेस में भी अच्छी ग्रोथ दिखी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें