Budget 2024: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC के शेयरों में आज 23 जुलाई को 5 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 5.52 फीसदी की बढ़त के साथ 492.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल बजट 2024 के ऐलान के बाद देखने को मिला। दरअसल, बजट में तंबाकू पर लगने वाले टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6.14 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 499.60 रुपये और 52-वीक लो 399.30 रुपये है।