Get App

ITC के शेयर नहीं ले रहे रुकने का नाम, डेढ़ महीने में दिया 31% का रिटर्न, जानिए क्यों भाग रहा स्टॉक?

ITC Shares: एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ITC के शेयरों ने 263 रुपये पर नया ब्रेकआउट दिया और यह जल्द 300 रुपये के स्तर तक भी जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2022 पर 4:26 PM
ITC के शेयर नहीं ले रहे रुकने का नाम, डेढ़ महीने में दिया 31% का रिटर्न, जानिए क्यों भाग रहा स्टॉक?
ITC Shares: एडलवाइज ने आईटीसी को 450 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है

ITC Share Price: लंबे समय तक एक सीमित रेंज में कारोबार करने के बाद आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) के शेयरों में फरवरी के आखिरी हफ्ते से लगातार तेजी देखी जा रहे हैं। एनएसई पर 24 फरवरी 2022 को आईटीसी के एक शेयर की कीमत 208.50 रुपये थी, जो आज दिन के कारोबार के दौरान बढ़कर 273.15 रुपये पर पहुंच गई। यह आईटीसी के शेयरों का पिछले 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है। इस तरह आईटीसी के शेयरों ने 24 फरवरी के बाद से अब तक अपने निवेशकों को 31 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टॉक मार्केट के जानकारों के मुताबिक आईटीसी के शेयरों में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

ITC के शेयरों में तेजी पर बात करते हुए Bonanza Portfolio के रोहित सिंगरे ने बताया, "ITC के शेयरों में आई तेजी से स्टॉक को 263 रुपये के स्तर पर ताजा ब्रेकआउट देने में मदद मिली है। यह स्टॉक बुल रन में है और 300 रुपये के स्तर तक भी जा सकता है। इसके बाद इसमें थोड़ी रुकावट दिख सकती है। जिन निवेशकों ने इस शेयर में निवेश किया हुआ है, उन्हें इसे आगे भी होल्ड करने की सलाह दी जाती है।"

ब्रोकरेज फर्म एडलवाइज वेल्थ रिसर्च (Edelweiss Wealth research) ने भी ITC के शेयरों को 'खरीदने (BUY)' की सलाह दी है और लॉन्ग-टर्म में इसके 450 रुपये के स्तर तक जाने की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने अपने नोट में कहा, "हमें वित्त वर्ष 2022 से 2024 के दौरान इसकी सिगरेट बिक्री में सालाना 5 फीसदी की दर से बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके एफएमसीजी बिजनेस की EBITDA मार्जिन एकल उच्च अंकों में रहने की उम्मीद है। वहीं इसके होटल, पेपरबोर्ड और एग्री-कमोडिटीज बिजनेस में रिवाइव की उम्मीद है। इन सबके चलते वित्त वर्ष 2022 से 2024 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में सालाना 12 फीसदी की दर से बढ़ोतरी की उम्मीद है, जबकि पिछले 5 वर्षों में यह महज सिर्फ 7 फीसदी थी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें